scorecardresearch
 
Advertisement

Shrikant Tyagi को क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस? देखें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने क्या कहा

Shrikant Tyagi को क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस? देखें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश में नोएडा अथॉरिटी की टीम ने ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर महिला से बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है. आरोपी त्यागी ने अपने फ्लैट के आस-पास अवैध निर्माण कर रखा था. आरोप है कि त्यागी सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था. बता दें कि दबंग नेता श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है. पुलिस की 12 टीमें आरोपी की तलाश में बीते तीन दिन से दबिश दे रही हैं. इस बारे में आजतक से एक्सक्लूसिव बात की यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने, देखें उन्होंने क्या कहा.

In UP, the Noida Authority team has taken action on the illegal construction of Shrikant Tyagi. Tyagi is the one who misbehaved with the woman in Grand Omaxe Society, Noida. Gangster Act has been imposed on Tyagi. UP Deputy CM Brajesh Pathak spoke exclusively to Aaj Tak about this, know what he said.

Advertisement
Advertisement