scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: यूपी चुनाव में हार से लगेगा प्रियंका की साख पर बट्टा? देखें सुप्रिया श्रीनेत ने क्या दिया जवाब

UP Election 2022: यूपी चुनाव में हार से लगेगा प्रियंका की साख पर बट्टा? देखें सुप्रिया श्रीनेत ने क्या दिया जवाब

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार के दौरान प्रियंका गाँधी का एक डायलाग जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं वो था लड़की हूं, लड़ सकती हूं. इसपर बीते महिला दिवस पर लखनऊ में रैली भी निकाली गई. हालांकि अब उत्तर प्रदेश के नतीजे सामने आ चुके हैं और बीजेपी बहुमत की सरकार बनाने को तैयै दिख रही है. इस बीच सवाल ये भी उठता है कि क्या कांग्रेस की हार से प्रियंका गांधी की साख पर कितना फर्क पड़ सकता है. इस वीडियो में देखें कि ये सवाल पूछे जाने पर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत.

Congress leader Priyanka Gandhi fought hard for in 2022 Uttar Pradesh Assembly Election still did not win. Watch this video to know how much her credibility be questioned due to defeat in UP Election.

Advertisement
Advertisement