scorecardresearch
 
Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद की कार्यकर्ताओं ने उतारी आरती, वायरल हुआ वीडियो

UP News: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद की कार्यकर्ताओं ने उतारी आरती, वायरल हुआ वीडियो

UP News: जनता वोट देती है तो जनप्रतिनिधि के तौर पर कोई नेता, प्रधान, पार्षद, विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में एक नेता जी हैं जो पहले मंत्री बने और कल कार्यकर्ताओं के सामने लोकतंत्र के भगवान बन गए. ये वीडियो गुरुपूर्णिमा यानी बुधवार का है. जब कार्यकर्ता रूपी शिष्यों ने मान लिया कि उनके गुरु की आरती होनी चाहिए. गुरू की आरती करना गलत नहीं, कतई गलत नहीं लेकिन क्या मंत्री पद पर बैठे एक अनुभवी नेता को यूं आरती करानी चाहिए? देखें ये वीडियो.

A video of minister getting worshiped is getting viral on social media. The video is of Gurupurnima i.e. Wednesday. When the disciples as activists agreed that there should be an aarti of their guru ( Minister). Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement