वर्ल्ड क्लीनअप डे के अवसर पर नोएडा की रहवासी ने इको फ्रेंडली का बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने घर के वेस्ट प्रोडक्ट जैसे न्यूजपेपर, नारियल के खोल, गोबर और अन्य घर के वेस्ट प्रोडक्ट से इको फ्रेंडली चीजें बनाईं हैं. उन्होंने नारियल के खोल से सोप स्टैंड बनाया है, न्यूज पेपर से कलर पैंसिल बनाई हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.