scorecardresearch
 
Advertisement

UP Violent Protests: 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे पुलिस-प्रशासन, कानून व्यवस्था पर योगी का निर्देश

UP Violent Protests: 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे पुलिस-प्रशासन, कानून व्यवस्था पर योगी का निर्देश

UP में कानून व्यवस्था पर अधिकारियों को योगी ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे. प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है और हिंसा की घटनाओं में बिना किसी रियायत के कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. UP पुलिस ने अब तक 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सबसे ज्यादा 45 लोगों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज से 37, हाथरस से 20 और अंबेडकरनगर में 23 लोग पकड़े गए हैं. इस वीडियो में देखें पुलिस प्रशासन को CM योगी के निर्देश.

Violent Protests in Uttar Pradesh: CM Yogi has said that the police administration should be on alert mode for 24 hours. While reviewing the law and order situation in the state, the CM has given strict instructions to the officers and directed them to ensure tight actions without any concession in incidents of violence. In this video, watch the instructions of CM Yogi to the police administration.

Advertisement
Advertisement