scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi In Delhi: दिल्ली में योगी की आलाकमान के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हो रहा मंथन

CM Yogi In Delhi: दिल्ली में योगी की आलाकमान के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हो रहा मंथन

एक ओर जहां पंजाब में सीएम पद की शपथ हो गई तो वहीं गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने सीएम के चेहरे पर मुहर लगा दी. बीजेपी ने दोनों ही जगहों पर सीएम ना बदलने का फैसला किया है. प्रमोद सावंत गोवा और एन बीरेन सिंह मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं उत्तराखंड को लेकर सस्पेंस जारी है, जहां पुष्कर सिंह धामी इस बार अपना चुनाव भी हार चुके हैं. इस बीच यूपी में सीएम का चेहरा तो पहले से ही साफ था, लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. जहां एक बार फिर योगी आदित्यनाथ आला कमान के साथ मंथन कर रहे हैं. देखिए.

Uttar Pradesh's acting CM Yogi Adityanath arrived at BJP headquarters in Delhi, to discuss govt formation and upcoming biennial polls for the legislative council with party leadership. Party leaders Dr Dinesh Sharma and Swatantra Dev Singh are also present in the office. Watch.

Advertisement
Advertisement