योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया. पूरे लखनऊ में जश्न मनाया जा रहा है. सीएम आवास के बाहर लोक गीत गायक और नृत्य कलाकार इकट्ठे हुए हैं और रंगारंग कार्यक्रम कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों की थाप के बीच कलाकार जमकर नाचते दिखे. सीएम आवास के ब्याह काफी भीड़ मौजूद है. देखें ये वीडियो.
Today Yogi Adityanath will take oath as the Chief Minister of Uttar Pradesh for the second time. The swearing-in will take place at 4 PM today. A huge has gathered outside the CM residence. Folk dancers were seen dancing on the beat of drums. Singers were singing folk songs. Watch this video.