scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Adityanath Oath: योगी 2.0 कैबिनेट में किसे-किसे मिलेगी जगह? इन चेहरों पर टिकीं निगाहें

Yogi Adityanath Oath: योगी 2.0 कैबिनेट में किसे-किसे मिलेगी जगह? इन चेहरों पर टिकीं निगाहें

यूपी में बीजेपी को बंपर जनादेश मिला है. योगी आदित्यनाथ को यूपी की जनता ने दोबारा सत्ता सौंपी है. अब जनता की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरने की चुनौती है. सारा दारोमदार योगी की नई टीम पर होगा. इसलिए एक-एक चेहरे पर मंथन-चिंतन चल रहा है. खबर आ रही है कि नए मंत्रिमंडल में नए चेहरों की अच्छी खासी तादाद हो सकती है. नए मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन का खास ध्यान रखा जाएगा. बीजेपी ने यूपी की जनता के दिलों में उम्मीदों के जो कमल खिलाए हैं, उन्हें अब जमीन पर उतारने होगा और ये तभी पूरी होगी जब टीम मजबूत और मुकम्म्ल होगी.

Yogi Adityanath's swearing-in ceremony will be held on Friday in the presence of Prime Minister Narendra Modi and top BJP leaders. Now people are waiting for names of ministers in Yogi Cabinet 2.0. Here's the list of some faces doing rounds as probable ministers.

Advertisement
Advertisement