लखनऊ में योगी सरकार के शपथ ग्रहण की मेगा तैयारियां हो रही हैं. जितनी बड़ी जीत है उतना ही भव्य शपथ ग्रहण का आयोजन है. आज का ये शपथ ग्रहण बीजेपी के लिए किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं. शपथ ग्रहण के बहाने बीजेपी ये संदेश देने में लगी है कि यूपी में बीजेपी कितनी ताकतवर है. यूपी के लिए मौका ऐतिहासिक है क्योंकि यूपी में पहली बार कोई सीएम पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार शपथ लेने जा रहा है. यूपी में बंपर जीत के बाद शानदार शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी है. पूरा लखनऊ योगी, मोदी और शाह के पोस्टर से पटा पड़ा है. वहीं, लखनऊ आज भगवामय नजर आ रहा है. देखें चित्रा त्रिपाठी की ग्राउंड रिपोर्ट.
Yogi Adityanath on Thursday staked claim to form the government in Uttar Pradesh for the second time. He will be sworn in as chief minister at a mega event. Ahead of the oath taking ceremony, watch this ground report from Lucknow.