scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Shapath Grahan: योगी-मोदी के पोस्टर, मंदिरों में पूजा पाठ...शपथ ग्रहण से पहले ऐसा है लखनऊ का माहौल

Yogi Shapath Grahan: योगी-मोदी के पोस्टर, मंदिरों में पूजा पाठ...शपथ ग्रहण से पहले ऐसा है लखनऊ का माहौल

योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया, हमने तो बस आज नेता चुना है. सीएम योगी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है. वहीं, लखनऊ में जगह-जगह योगी-मोदी के पोस्टर नजर आ रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Preparations are in full swing for the swearing-in ceremony of Yogi Adityanath today. A large number of BJP workers will be attending the grand ceremony along with top party leaders. Happy with CM Yogi taking the oath, BJP workers have started offering prayers in temples.

Advertisement
Advertisement