scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Shapath Grahan: योगी का शपथ ग्रहण, BJP का शक्तिप्रदर्शन, देखें कैसी हैं कार्यक्रम की तैयारियां

Yogi Shapath Grahan: योगी का शपथ ग्रहण, BJP का शक्तिप्रदर्शन, देखें कैसी हैं कार्यक्रम की तैयारियां

आज शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ की सरकार शपथ लेगी. यूपी के लिए मौका ऐतिहासिक है क्योंकि सूबे में पहली बार कोई सीएम पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार शपथ लेने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक देर रात राजभवन में मंत्रियों की सूची भेजी गई. अब तक की खबर यही है कि 45 से 47 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लखनऊ में जबरदस्त जोश दिख रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अभी से जुटने लगी है. कार्यक्रम में बड़े-बड़े दिग्गज शामिल होंगे, कई विपक्ष के नेताओं को भी न्यौता दिया गया है. लखनऊ में योगी सरकार के शपथ ग्रहण की मेगा तैयारियां हो रही हैं. जितनी बड़ी जीत है उतना ही भव्य शपथ ग्रहण का आयोजन है. देखें कार्यक्रम से ग्राउंड रिपोर्ट.

Today is a big day for UP. Yogi Adityanath's government will take oath at 4 pm today. As per sources, a list of ministers was sent to the Raj Bhavan late in the night. There is tremendous enthusiasm in Lucknow. A huge crowd of BJP workers has started gathering. Huge banners and posters of veteran BJP leaders have been put up in Lucknow. Mega preparations are made. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement