यूपी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर दौड़ पड़ा है. नया मामला बरेली का है जहां भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चला. सिर्फ मशीनें ही छोड़ी गई. बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए ही पेट्रोल पंप बनाया गया. 5 दिन पहले विधायक शहजील ने एक पब्लिक मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी का नाम लेकर कहा था कि यदि सदन में उन्होंने कोई अपशब्द बोले तो उनकी बंदूक से धुआं नहीं गोली निकलेगी. ये अकेला मामला नहीं है. यूपी में अवैध निर्माण पर शहर-शहर बुलडोजर दौड़ रहा है. 24 घंटे में ही 6 शहरों में बुलजोडर ने अवैध निर्माण को ढहाया. देखें वीडियो.
Bulldozer has run over illegal construction in UP. The new case is of Bareilly where a bulldozer collapsed petrol pump of Shazil Islam, the Samajwadi Party MLA from Bhojipura seat. Watch this video to know more.