उत्तर प्रदेश में संविधान के हिसाब से 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. 60 मंत्रियों में ही मुख्यमंत्री शामिल हैं, मंत्रीयों के नाम करीब-करीब तय हो चुके हैं, लेकिन हम योगी की नई टीम को लेकर कुछ दिलजस्प जानकारी आपको देते हैं. योगी की दूसरी इनिंग के साथ कई नई वैकेंसी भी हैं, क्योंकि बीजेपी के 11मंत्री चुनाव हार गए, 3 मत्रियों का टिकट कटा, तीन पार्टी छोड़कर चल गए, यानी नई टीम ने 17 नए चेहरों की संभावनाएं हैं. देखिए आज का एजेंडा.