scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी, BJP दफ्तर में नेताओं की आवाजाही जारी, देखें लखनऊ से ग्राउंड रिपोर्ट

Yogi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी, BJP दफ्तर में नेताओं की आवाजाही जारी, देखें लखनऊ से ग्राउंड रिपोर्ट

मेगा शपथग्रहण समारोह के लिए लखनऊ सज गया है. हर तरफ पोस्टर है, बैनर है, सजावट है. बीजेपी कार्यकर्ता में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. कोई योगी आदित्यनाथ की तरह बन कर पहुंचा है, तो कोई किसी और अंदाज में दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक योगी 2.0 की सरकार में 20 से ज्यादा पुराने मंत्री हो सकते हैं. आज शाम 4 बजे दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होगी. पीएम समेत कई दिग्गज नेता समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लखनऊ में जोश दिख रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगी है. मंत्रियों की सूची अभी बाहर नहीं आयी है लेकिन नेता बीजेपी ऑफिस पहुंचने लगे हैं. देखें ये खास शो लखनऊ से.

Whole Lucknow is decorated for the swearing-in ceremony of Yogi Adityanath. There is a lot of enthusiasm among the BJP workers. Many BJP leaders including PM Modi will attend the ceremony. A huge crowd of BJP workers and supporters has started gathering at the venue. The list of ministers is not out yet but leaders have started reaching the BJP office. Watch this special show from Lucknow.

Advertisement
Advertisement