3 घंटे बाद योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार होगी ताजपोशी. योगी कैबिनेट की तस्वीर साफ होती जा रही है. थोड़ी देर पहले बीजेपी के विधायक सीएम से मिले. सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार में फिर से केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम हो सकते हैं. इस बार फिर योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम ने लोगों का हुजूम उमड़ा है. बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता और समर्थक अलग अलग शहरों से पहुंचे हैं. पूरा माहौल भगवा नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मोदी योगी के जयकार के नारे लग रहे हैं. देखें इकाना स्टेडियम से ग्राउंड रिपोर्ट.
According to sources, Keshav Prasad Maurya may again be the Deputy CM in the Yogi government. A lot of people have gathered at Lucknow's Ekana Stadium for the swearing-in of CM Yogi. Lakhs of BJP workers and supporters have reached from different cities. Watch the ground report from Ekana Stadium.