scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi पहली बार पहुंचे Keshav Prasad Maurya के घर, जान‍िए इनसाइड स्टोरी

CM Yogi पहली बार पहुंचे Keshav Prasad Maurya के घर, जान‍िए इनसाइड स्टोरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके घर पहुंच गए. करीब साढ़े चार साल में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 7 कालिदास मार्ग पर गए. मंगलवार दोपहर जिस तरह से सीएम योगी सहित तमाम दिग्गज केशव मौर्य के घर पहुंचे और भोजन किया, इसके संकेत साफ हैं कि 2022 चुनाव को लेकर संघ और बीजेपी संघ और बीजेपी नेतृत्व किसी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. इस रिपोर्ट में समझें इसकी इनसाइड स्टोरी.

Amid speculation of differences within the BJP in Uttar Pradesh over the question of leadership ahead of the 2022 Assembly polls, Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday called upon his Deputy CM Keshav Prasad Maurya. Here's an inside details of the meeting.

Advertisement
Advertisement