scorecardresearch
 
Advertisement

Next Target Of PFI: पीएफआई को लेकर बड़ा खुलासा, अगले निशाने पर यूपी के युवा?

Next Target Of PFI: पीएफआई को लेकर बड़ा खुलासा, अगले निशाने पर यूपी के युवा?

देश में पीएफआई को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रो के मुताबिक पता चला है कि पीएफआई का अगला निशाना यूपी के युवा हैं. देश में आए दिन पीएफआई से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं, और लगातार कई लोग देश में पीएफआई को बैन करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएफआई ने बचने के लिए कई संगठन बना रखे हैं. और ये खुलासा तेलंगाना पुलिस की कोर्ट की डायरी से हुआ. पटना टेरर के खुलासे के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की और जांच में ये बड़े खुलासे किए. देखें वीडियो.

According to the new report of Telangana Police, the next target of PFI is the youth of UP. Every day many conclusions are being made on PFI by different agencies. And many people in the country are asking to ban PFI from India. Watch this video.

Advertisement
Advertisement