scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

भारत-नेपाल सीमा के पास चार युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली करेंसी बरामद

05 अप्रैल 2025

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने 4 युवकों के पास से 500 के नकली नोटों में कुल 29,000 की फेक करेंसी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान समीर रहमान, आसिफ, नितिन और शोएब के रूप में हुई है. इनमें से समीर, आसिफ और शोएब दिल्ली के दरियागंज और चावड़ी बाजार इलाके के निवासी हैं, जबकि नितिन उत्तराखंड के मुनस्यारी से है.

नैनीताल (फाइल फोटो)

नैनीताल घूमना हुआ महंगा ! शहर में एंट्री के लिए ₹300 और पार्किंग के लिए रोजाना देने होंगे 500 रुपये

05 अप्रैल 2025

नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि नगर पालिका ने नैनीताल के प्रवेश द्वार पर लिए जाने वाले टोल की राशि को 120 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है. वहीं, कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब 500 देने होंगे.

नेपाल के रास्ते एंट्री कर रही थी चीनी लड़की. (Representational image)

सिर पर साफा, गले में रुद्राक्ष और सफेद धोती... साध्वी बनकर नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री, पासपोर्ट से खुला राज!

04 अप्रैल 2025

नेपाल के रास्ते बिना वीजा (VISA) भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक चीनी महिला को उत्तराखंड के चंपावत जिले में सीमा पर पकड़ लिया गया. संन्यासिनी के भेष में आई इस महिला की पहचान 30 वर्षीय यांग कियूहान के रूप में हुई. पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे नेपाल वापस भेज दिया गया.

Uttarakhand: मियांवाला को लेकर राजपूत समुदाय बोला...

03 अप्रैल 2025

मियांवाला में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि मियांवाला शब्द मियां से निकला है, जो एक राजपूत उपाधि है और इसका मुस्लिम समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा लिखे गए पत्र में दलील दी गई है, मियांवाला देहरादून की स्थापना से पहले भी अस्तित्व में था.

CM धामी ने बदले थे 17 जगहों के नाम, मियांवाला पर राजपूत समुदाय बोला- ये हमारा टाइटल

03 अप्रैल 2025

मियांवाला में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि "मियांवाला" शब्द "मियां" से निकला है, जो एक राजपूत उपाधि है और इसका मुस्लिम समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा लिखे गए पत्र में दलील दी गई है, "मियांवाला देहरादून की स्थापना से पहले भी अस्तित्व में था.

Kedarnath: 12 खच्चरों में मिला खतरनाक वायरस

02 अप्रैल 2025

केदारनाथ यात्रा से पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में H3N8 इंफ्लूएंजा वायरस का खतरा मंडराने लगा है. यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले खच्चरों की मेडिकल जांच की गई तो 12 खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. यह मामला तब सामने आया, जब प्रशासन ने यात्रा से पहले 300 खच्चरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई. संक्रमित खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन में रखा गया है.

रुद्रप्रयाग में खच्चरों में मिला H3N8 वायरस. (Representational image)

केदारनाथ यात्रा से पहले बड़ा खतरा! जांच में मिला खतरनाक वायरस, प्रशासन ने किया क्वारंटीन

02 अप्रैल 2025

केदारनाथ यात्रा से पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में H3N8 इंफ्लूएंजा वायरस का खतरा मंडराने लगा है. यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले खच्चरों की मेडिकल जांच की गई तो 12 खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. यह मामला तब सामने आया, जब प्रशासन ने यात्रा से पहले 300 खच्चरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई. संक्रमित खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन में रखा गया है.

उत्तराखंड में 17 जगहों के बदले गए नाम, अखिलेश यादव क्यों भड़क गए?

01 अप्रैल 2025

उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. ये जगहें हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिलों में मौजूद हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 31 मार्च को इसकी घोषणा की. बता दें कि सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब देश में मुग़ल सल्तनत से जुड़े राजाओं और उनके नाम वाले सड़कों, स्थानों को लेकर विवाद चरम पर है.

उत्तराखंड: 17 स्थानों के नाम बदले, विपक्ष ने उठाए सवाल

01 अप्रैल 2025

उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों में 17 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर, देहरादून में मियांवाला का नाम रामजीवाला और नैनीताल में नबाबी रोड का नाम अटल मार्ग किया जाएगा. सरकार का कहना है कि यह फैसला लोगों की भावनाओं के अनुरूप है, जबकि विपक्ष इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है.

उत्तराखंड: 17 स्थानों के नाम बदले, कांग्रेस ने लगाया ध्यान भटकाने का आरोप

01 अप्रैल 2025

उत्तराखंड सरकार ने 17 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है, जिसमें 13 गांव, 2 नगर निगम क्षेत्र और 2 सड़कें शामिल हैं. सरकार का कहना है कि यह कदम लोगों की भावनाओं और विरासत को संरक्षित करने के लिए उठाया गया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है.

उत्तराखंड: 15 जगहों और 2 सड़कों के नाम बदलने का ऐलान

01 अप्रैल 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार जिलों में 15 स्थानों और दो सड़कों के नाम बदलने का ऐलान किया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम शिवाजीनगर, देहरादून में मियांवाला का नाम रामजीवाला, नैनीताल में नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और उधम सिंह नगर जिले में सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पूरी करने का प्रस्ताव है.

उत्तराखंड में CM धामी ने बड़े बदले कई जगहों के नाम, जबरदस्त सियासत

01 अप्रैल 2025

औरंगजेब की ऐतिहासिक विरासत को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित राज्य भर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है.

उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदलने का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

01 अप्रैल 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार जिलों में 15 स्थानों और दो सड़कों के नाम बदलने का ऐलान किया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम शिवाजीनगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, और अकबरपुर फाजालपुर का विजयनगर किया जाएगा. देहरादून में मियांवाला को रामजीवाला और पीरवाला को केसरी नगर बनाया जाएगा. देखिए पूरी लिस्ट.

फाइल फोटो

मियांवाला बना रामजीवाला, नवाबी रोड होगा अटल मार्ग...धामी सरकार ने उत्तराखंड में बदले कई जगहों के नाम

31 मार्च 2025

औरंगजेब की ऐतिहासिक विरासत को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित राज्य भर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है.

मिलावटी कुट्टू के आटे से 200 लोग बीमार, जानें कैसे पहचानें नकली आटा?

31 मार्च 2025

देहरादून में नकली कुट्टू के आटे से बनी पूड़ियां, परांठे और पकौड़े खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. पुलिस ने मिलावटी आटा बेचने वाली 22 दुकानों को सील कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की और पूरे राज्य में बिक रहे कुट्टू के आटे की जांच कराने के आदेश दिए हैं. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें उल्टियां, चक्कर और शरीर में कंपन जैसी समस्याएं हुईं.

Four children died in Lucknow due to food poisoning

देहरादून में मिलावटी कुट्टू के आटे से फूड पॉइजनिंग, 100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

31 मार्च 2025

मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से देहरादून में 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. 66 मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल और 44 मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ मरीजों की हालत रविवार रात बिगड़ गई. सीएम धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मरीजों को उचित उपचार मिले.

Dehradun

कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग बीमार, अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री रावत

31 मार्च 2025

उत्तराखंड में मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए हैं. स्थिति बिगड़ने पर कई लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया.

'शेर कुत्तों का शिकार', त्रिवेंद्र रावत के बयान से बवाल, उत्तराखंड IAS एसोसिएशन हुआ लामबंद

30 मार्च 2025

पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिए विवादिय बयान के बाद उत्तराखंड में बवाल मच गया है. रावत ने राज्य के खान सचिव ब्रजेश संत पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते.' ब्रजेश संत दलित समुदाय से आते हैं इसलिए इसे जातिसूचक के रूप में देखा जा रहा है. उत्तराखंड IAS एसोसिएशन ने मीटिंग में पारित प्रस्ताव में कहा कि 'आईएएस अधिकारी भी आम नागरिकों की तरह सम्मान और गरिमा के हकदार हैं.'

Russian national on a visit to Goa drowned in the Arabian Sea.

ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबा दिल्ली से आया युवक, SDRF ने बरामद किया शव

30 मार्च 2025

ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 साल के नरोत्तम के रूप में हुई है जो दिल्ली का रहने वाला था.नरोत्तम अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था. शनिवार को वे गंगा नदी के किनारे स्थित सच्‍चाधाम आश्रम के पास नहा रहे थे, तभी अचानक नरोत्तम तेज बहाव में बह गया था जिसके बाद उसकी लाश मिली.

फाइल फोटो

30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, इसी दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा

30 मार्च 2025

उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को भक्तों के लिए खुलेंगे. मां गंगा की डोली 29 अप्रैल को मुखबा गांव से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन खुलेंगे, जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट 2 और 4 मई को खोले जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

हल्द्वानी में लापता महिला का शव जंगल में मिला, आत्महत्या की आशंका

30 मार्च 2025

उत्तराखंड के हल्द्वानी में लापता महिला नेहा उप्रेती का शव काठगोदाम के जंगल में मिला. पुलिस को शव के पास से जहर की सीसी बरामद हुई, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. अपार पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला पिछले बुधवार से लापता थी. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement
Advertisement