पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने 4 युवकों के पास से 500 के नकली नोटों में कुल 29,000 की फेक करेंसी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान समीर रहमान, आसिफ, नितिन और शोएब के रूप में हुई है. इनमें से समीर, आसिफ और शोएब दिल्ली के दरियागंज और चावड़ी बाजार इलाके के निवासी हैं, जबकि नितिन उत्तराखंड के मुनस्यारी से है.
नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि नगर पालिका ने नैनीताल के प्रवेश द्वार पर लिए जाने वाले टोल की राशि को 120 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है. वहीं, कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब 500 देने होंगे.
नेपाल के रास्ते बिना वीजा (VISA) भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक चीनी महिला को उत्तराखंड के चंपावत जिले में सीमा पर पकड़ लिया गया. संन्यासिनी के भेष में आई इस महिला की पहचान 30 वर्षीय यांग कियूहान के रूप में हुई. पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे नेपाल वापस भेज दिया गया.
मियांवाला में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि मियांवाला शब्द मियां से निकला है, जो एक राजपूत उपाधि है और इसका मुस्लिम समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा लिखे गए पत्र में दलील दी गई है, मियांवाला देहरादून की स्थापना से पहले भी अस्तित्व में था.
मियांवाला में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि "मियांवाला" शब्द "मियां" से निकला है, जो एक राजपूत उपाधि है और इसका मुस्लिम समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा लिखे गए पत्र में दलील दी गई है, "मियांवाला देहरादून की स्थापना से पहले भी अस्तित्व में था.
केदारनाथ यात्रा से पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में H3N8 इंफ्लूएंजा वायरस का खतरा मंडराने लगा है. यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले खच्चरों की मेडिकल जांच की गई तो 12 खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. यह मामला तब सामने आया, जब प्रशासन ने यात्रा से पहले 300 खच्चरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई. संक्रमित खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन में रखा गया है.
केदारनाथ यात्रा से पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में H3N8 इंफ्लूएंजा वायरस का खतरा मंडराने लगा है. यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले खच्चरों की मेडिकल जांच की गई तो 12 खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. यह मामला तब सामने आया, जब प्रशासन ने यात्रा से पहले 300 खच्चरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई. संक्रमित खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन में रखा गया है.
उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. ये जगहें हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिलों में मौजूद हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 31 मार्च को इसकी घोषणा की. बता दें कि सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब देश में मुग़ल सल्तनत से जुड़े राजाओं और उनके नाम वाले सड़कों, स्थानों को लेकर विवाद चरम पर है.
उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों में 17 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर, देहरादून में मियांवाला का नाम रामजीवाला और नैनीताल में नबाबी रोड का नाम अटल मार्ग किया जाएगा. सरकार का कहना है कि यह फैसला लोगों की भावनाओं के अनुरूप है, जबकि विपक्ष इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है.
उत्तराखंड सरकार ने 17 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है, जिसमें 13 गांव, 2 नगर निगम क्षेत्र और 2 सड़कें शामिल हैं. सरकार का कहना है कि यह कदम लोगों की भावनाओं और विरासत को संरक्षित करने के लिए उठाया गया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार जिलों में 15 स्थानों और दो सड़कों के नाम बदलने का ऐलान किया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम शिवाजीनगर, देहरादून में मियांवाला का नाम रामजीवाला, नैनीताल में नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और उधम सिंह नगर जिले में सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पूरी करने का प्रस्ताव है.
औरंगजेब की ऐतिहासिक विरासत को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित राज्य भर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार जिलों में 15 स्थानों और दो सड़कों के नाम बदलने का ऐलान किया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम शिवाजीनगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, और अकबरपुर फाजालपुर का विजयनगर किया जाएगा. देहरादून में मियांवाला को रामजीवाला और पीरवाला को केसरी नगर बनाया जाएगा. देखिए पूरी लिस्ट.
औरंगजेब की ऐतिहासिक विरासत को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित राज्य भर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है.
देहरादून में नकली कुट्टू के आटे से बनी पूड़ियां, परांठे और पकौड़े खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. पुलिस ने मिलावटी आटा बेचने वाली 22 दुकानों को सील कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की और पूरे राज्य में बिक रहे कुट्टू के आटे की जांच कराने के आदेश दिए हैं. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें उल्टियां, चक्कर और शरीर में कंपन जैसी समस्याएं हुईं.
मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से देहरादून में 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. 66 मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल और 44 मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ मरीजों की हालत रविवार रात बिगड़ गई. सीएम धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मरीजों को उचित उपचार मिले.
उत्तराखंड में मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए हैं. स्थिति बिगड़ने पर कई लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया.
पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिए विवादिय बयान के बाद उत्तराखंड में बवाल मच गया है. रावत ने राज्य के खान सचिव ब्रजेश संत पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते.' ब्रजेश संत दलित समुदाय से आते हैं इसलिए इसे जातिसूचक के रूप में देखा जा रहा है. उत्तराखंड IAS एसोसिएशन ने मीटिंग में पारित प्रस्ताव में कहा कि 'आईएएस अधिकारी भी आम नागरिकों की तरह सम्मान और गरिमा के हकदार हैं.'
ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 साल के नरोत्तम के रूप में हुई है जो दिल्ली का रहने वाला था.नरोत्तम अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था. शनिवार को वे गंगा नदी के किनारे स्थित सच्चाधाम आश्रम के पास नहा रहे थे, तभी अचानक नरोत्तम तेज बहाव में बह गया था जिसके बाद उसकी लाश मिली.
उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को भक्तों के लिए खुलेंगे. मां गंगा की डोली 29 अप्रैल को मुखबा गांव से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन खुलेंगे, जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट 2 और 4 मई को खोले जाएंगे.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में लापता महिला नेहा उप्रेती का शव काठगोदाम के जंगल में मिला. पुलिस को शव के पास से जहर की सीसी बरामद हुई, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. अपार पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला पिछले बुधवार से लापता थी. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.