हरिद्वार में पार्किंग फीस को लेकर हुए विवाद में कार सवार दो युवकों ने पार्किंग मैनेजर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना हर की पौड़ी के पास दीनदयाल पार्किंग की है. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कार भी जब्त कर ली गई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड के काठगोदाम में जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की ठगी से परेशान किसान ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर जान दे दी. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोपियों के नाम बताए. पत्नी और बेटा कमरे से बाहर गए, तभी उसने दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.
अंकिता भंडारी मामले में मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी विरोध प्रदर्शन रुका नहीं है. उत्तराखंड के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन बंद का आह्वान कर चुके हैं. चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों में बंद का प्रभाव स्पष्ट दिखा जबकि देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और हरिद्वार में इसका असर मिला-जुला रहा.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया. रुद्रप्रयाग, गैरसैंण, पौड़ी, टिहरी और चमोली सहित कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. ऊंची ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर में घिरनी शुरू हो गई हैं. हालांकि ये बर्फबारी बहुत देरी से हो रही है. कई जगहों पर तो अक्टूबर के महीने में पहली बार बर्फ गिरी थी और उसके बाद अब हिमपात हो रहा है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CBI जांच की संस्तुति की है. इसके बाद एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ‘वीआईपी’ एंगल और जांच की निगरानी को लेकर बात कर रहे हैं.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इसे जनता के संघर्ष की जीत बता रही है, वहीं भाजपा सरकार के फैसले का बचाव कर रही है. वीआईपी, बुलडोजर कार्रवाई और शुरुआती जांच को लेकर अब भी कई सवाल खड़े हैं. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी एक संवेदनशील नेता हैं और उन्होंने माता-पिता से किए गए वादे के अनुसार सीबीआई जांच को मंजूरी दी है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP एंगल की जांच की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मंच ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. मंच ने SIT जांच पर सवाल उठाए हैं. अंकिता की मां ने भावुक बयान दिया है. कांग्रेस ने CBI जांच की मांग दोहराई, जबकि मुख्यमंत्री ने मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच पर विचार का भरोसा दिया.
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग अब खून से लिखे गए सवालों तक पहुंच गई है. अल्मोड़ा की दो सगी बहनों ने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पूछा है कि जब एक बेटी को न्याय नहीं मिलता, तो बाकी बेटियां कैसे सुरक्षित हैं. यह विरोध सिस्टम की संवेदनहीनता पर करारा तमाचा बन गया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में पिछले चार महीनों से बारिश न होने के कारण जंगलों में नमी कम हो गई है. इस वजह से आग जंगल में तेजी से फैल रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल की आग से निपटने के बीच यह घटना हमलोगों के लिए सदमा है. वन अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे हैं. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े दावों और वायरल ऑडियो विवाद के बीच उर्मिला सनावर से एसआईटी ने हरिद्वार में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. पांच कैमरों की निगरानी में हुई जांच में उर्मिला से ऑडियो, वीडियो को लेकर सवाल किए गए. पूछताछ के बाद उर्मिला ने निष्पक्ष जांच का भरोसा जताया, जबकि पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पूरे मामले को साजिश करार दिया.
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में तेंदुआ की दहशत ने लोगों की नींद हराम कर दी है. स्थानीय विधायक शिव अरोरा को पता चला तो खुद घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अचानक विधायक का सामना तेंदुआ से हो गया, जो कैमरे में कैद हो गया. उसके बाद वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ लिया गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
सोनम वांगचुक को 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था.लेह के जिला मजिस्ट्रेट ने हलफनामा दायर कर इन आरोपों से इनकार किया है. प्रशासन का कहना है कि वांगचुक ऐसी गतिविधियों में लिप्त थे जो राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक थीं.
देहरादून में अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी का भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेटी के लिए न्याय की लड़ाई में जान भी चली जाए तो कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने बेटी के संघर्ष भरे जीवन और अधूरे सपनों का जिक्र करते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
हल्द्वानी में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अमित बिष्ट और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया था. भाजपा ने आरोपी नेता को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. पुलिस ने जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की है.
विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नेता साध्वी प्राची ने हरिद्वार के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पवित्र स्थानों पर जिहादी गतिविधियां बढ़ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि कुछ तत्व धार्मिक आयोजनों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में नाम उछाले जाने के खिलाफ बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम द्वारा मानहानि की याचिका दायर की गई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कांग्रेस, आप समेत अन्य पक्षों को आदेश दिया है. जिसमें कहा गया है कि वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दुष्यंत गौतम वाली पोस्ट तुरंत हटा लें.
हिमालयी क्षेत्रों में सर्दी का कहर जारी है. भारी बर्फबारी से न सिर्फ मौसम का मिजाज बदला है बल्कि सामान्य जनजीवन पर भारी असर पड़ रहा है. केदारनाथ, कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक सभी क्षेत्रों से बर्फ से ढकी तस्वीरें आई है जहां, जिसके कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए है. बर्फ को लगातार हटाने का काम जारी है.
Ankita Bhandari Case: पिछले एक सप्ताह से पुलिस की रडार से बाहर रहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दावा किया है कि वह अब सबूतों के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाएंगी. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने अपना नाम उछाले जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपना नाम उछाले जाने के मामले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला सनावर समेत अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए अपने खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने और छवि खराब करने का आरोप लगाया है.