scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड

The new proposals align with global urban norms, where car ownership is contingent on demonstrating available parking.

हरिद्वार में पार्किंग फीस विवाद ने लिया खूनी रूप, कार चढ़ाकर मैनेजर की हत्या

11 जनवरी 2026

हरिद्वार में पार्किंग फीस को लेकर हुए विवाद में कार सवार दो युवकों ने पार्किंग मैनेजर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना हर की पौड़ी के पास दीनदयाल पार्किंग की है. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कार भी जब्त कर ली गई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

4 करोड़ की ठगी से टूटा किसान, होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर दी जान

11 जनवरी 2026

उत्तराखंड के काठगोदाम में जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की ठगी से परेशान किसान ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर जान दे दी. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोपियों के नाम बताए. पत्नी और बेटा कमरे से बाहर गए, तभी उसने दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड बंद का देहरादून में कितना असर, देखें

11 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी मामले में मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी विरोध प्रदर्शन रुका नहीं है. उत्तराखंड के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन बंद का आह्वान कर चुके हैं. चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों में बंद का प्रभाव स्पष्ट दिखा जबकि देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और हरिद्वार में इसका असर मिला-जुला रहा.

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग पर उत्तराखंड बंद (Photo: ITG)

अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग... सड़कों से बाजार तक सन्नाटा, उत्तराखंड बंद के कई जिलों में व्यापक समर्थन

11 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया. रुद्रप्रयाग, गैरसैंण, पौड़ी, टिहरी और चमोली सहित कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला.

पहाड़ से मैदान तक ठंड... कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक

11 जनवरी 2026

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. ऊंची ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर में घिरनी शुरू हो गई हैं. हालांकि ये बर्फबारी बहुत देरी से हो रही है. कई जगहों पर तो अक्टूबर के महीने में पहली बार बर्फ गिरी थी और उसके बाद अब हिमपात हो रहा है.

अंकिता भंडारी केस में पिता ने वीआईपी को लेकर क्या कहा. (File Photo: ITG)

'वीआईपी' को लेकर अंकिता भंडारी के पिता ने क्या कहा? CBI जांच के ऐलान के बाद सामने आया ऑडियो

10 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CBI जांच की संस्तुति की है. इसके बाद एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ‘वीआईपी’ एंगल और जांच की निगरानी को लेकर बात कर रहे हैं.

अंकिता भंडारी. (File Photo: ITG)

अंकिता भंडारी हत्याकांड की अब CBI जांच, सीएम धामी ने की सिफारिश

09 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इसे जनता के संघर्ष की जीत बता रही है, वहीं भाजपा सरकार के फैसले का बचाव कर रही है. वीआईपी, बुलडोजर कार्रवाई और शुरुआती जांच को लेकर अब भी कई सवाल खड़े हैं. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी एक संवेदनशील नेता हैं और उन्होंने माता-पिता से किए गए वादे के अनुसार सीबीआई जांच को मंजूरी दी है.

Uttarakhand protest for Ankita Bhandari case

अंकिता की आखिरी चैट में सवाल, VIP कौन और स्पेशल सर्विस क्या, CBI जांच की मांग तेज

09 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP एंगल की जांच की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मंच ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. मंच ने SIT जांच पर सवाल उठाए हैं. अंकिता की मां ने भावुक बयान दिया है. कांग्रेस ने CBI जांच की मांग दोहराई, जबकि मुख्यमंत्री ने मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच पर विचार का भरोसा दिया.

letter of blood

दो बहनों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, कहा- 'अंकिता भंडारी की हत्या...'

09 जनवरी 2026

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग अब खून से लिखे गए सवालों तक पहुंच गई है. अल्मोड़ा की दो सगी बहनों ने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पूछा है कि जब एक बेटी को न्याय नहीं मिलता, तो बाकी बेटियां कैसे सुरक्षित हैं. यह विरोध सिस्टम की संवेदनहीनता पर करारा तमाचा बन गया है.

nanital forest fire

कड़ाके की ठंड के बीच क्यों जल रहे बागेश्वर के जंगल? जानवरों के अस्तित्व पर खतरा

09 जनवरी 2026

विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में पिछले चार महीनों से बारिश न होने के कारण जंगलों में नमी कम हो गई है. इस वजह से आग जंगल में तेजी से फैल रही है.

घनी आबादी वाले इलाके में घुसा तेंदुआ. (Photo: Representational)

बागेश्वर: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

09 जनवरी 2026

स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल की आग से निपटने के बीच यह घटना हमलोगों के लिए सदमा है. वन अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे हैं. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Saharanpur Actress Urmila Sanawar News

7 घंटे, 5 कैमरे और सवालों की झड़ी... अंकिता भंडारी केस में 'VIP' नाम खोलने वाली उर्मिला से हुई पूछताछ

09 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े दावों और वायरल ऑडियो विवाद के बीच उर्मिला सनावर से एसआईटी ने हरिद्वार में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. पांच कैमरों की निगरानी में हुई जांच में उर्मिला से ऑडियो, वीडियो को लेकर सवाल किए गए. पूछताछ के बाद उर्मिला ने निष्पक्ष जांच का भरोसा जताया, जबकि पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पूरे मामले को साजिश करार दिया.

ऊधम सिंह नगर में दिखा तेंदुआ. (Photo: Screengrab)

विधायक इलाके में निकले तो कुछ ही कदम दूर था तेंदुआ... मच गई अफरा-तफरी

09 जनवरी 2026

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में तेंदुआ की दहशत ने लोगों की नींद हराम कर दी है. स्थानीय विधायक शिव अरोरा को पता चला तो खुद घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अचानक विधायक का सामना तेंदुआ से हो गया, जो कैमरे में कैद हो गया. उसके बाद वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ लिया गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

Sonam Wangchuk

'वांगचुक हिंसा भड़का नहीं रहे थे, रोक रहे थे', SC में बोलीं पत्नी गीतांजलि

08 जनवरी 2026

सोनम वांगचुक को 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था.लेह के जिला मजिस्ट्रेट ने हलफनामा दायर कर इन आरोपों से इनकार किया है. प्रशासन का कहना है कि वांगचुक ऐसी गतिविधियों में लिप्त थे जो राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक थीं.

Ankita Bhandar

'बेटी के लिए जान भी चली जाए तो गम नहीं', CM से मिलकर अंकिता भंडारी की मां ने लगाई गुहार

08 जनवरी 2026

देहरादून में अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी का भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेटी के लिए न्याय की लड़ाई में जान भी चली जाए तो कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने बेटी के संघर्ष भरे जीवन और अधूरे सपनों का जिक्र करते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Haldwani young man was shot dead.

हल्द्वानी गोलीकांड में बीजेपी नेता और बेटे को जेल, हत्या के बाद पार्टी से बर्खास्त

07 जनवरी 2026

हल्द्वानी में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अमित बिष्ट और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया था. भाजपा ने आरोपी नेता को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. पुलिस ने जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की है.

VHP leader Sadhvi Prachi has demanded that the Kumbh area and Har-ki-Pauri in Haridwar are banned for non-Hindus.

'हरिद्वार के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर...', साध्वी प्राची की सरकार से मांग

07 जनवरी 2026

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नेता साध्वी प्राची ने हरिद्वार के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पवित्र स्थानों पर जिहादी गतिविधियां बढ़ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि कुछ तत्व धार्मिक आयोजनों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

BJP महासचिव दुष्यंत गौतम. (File Photo: ITG)

कांग्रेस, AAP तुरंत हटाए BJP महासचिव दुष्यंत गौतम वाली पोस्ट... अंकिता भंडारी केस में दिल्ली HC का आदेश

07 जनवरी 2026

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में नाम उछाले जाने के खिलाफ बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम द्वारा मानहानि की याचिका दायर की गई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कांग्रेस, आप समेत अन्य पक्षों को आदेश दिया है. जिसमें कहा गया है कि वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दुष्यंत गौतम वाली पोस्ट तुरंत हटा लें.

केदारनाथ से कश्मीर तक बर्फ की सफेद चादर, जनजीवन पर भारी असर

06 जनवरी 2026

हिमालयी क्षेत्रों में सर्दी का कहर जारी है. भारी बर्फबारी से न सिर्फ मौसम का मिजाज बदला है बल्कि सामान्य जनजीवन पर भारी असर पड़ रहा है. केदारनाथ, कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक सभी क्षेत्रों से बर्फ से ढकी तस्वीरें आई है जहां, जिसके कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए है. बर्फ को लगातार हटाने का काम जारी है.

Saharanpur Actress Urmila Sanawar News

अंकिता हत्याकांड: 9 दिन बाद सामने आईं अभिनेत्री उर्मिला सनावर

06 जनवरी 2026

Ankita Bhandari Case: पिछले एक सप्ताह से पुलिस की रडार से बाहर रहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दावा किया है कि वह अब सबूतों के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाएंगी. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने अपना नाम उछाले जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

BJP's General Secretary Dushyant Kumar Gautam

अंकिता भंडारी हत्याकांड में नाम उछाले जाने पर दुष्यंत गौतम ने कराया केस, इन्हें बनाया आरोपी

06 जनवरी 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपना नाम उछाले जाने के मामले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला सनावर समेत अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया के ​जरिए अपने खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने और छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement