scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तराखंड

चमोली से औली तक चमके पहाड़, बर्फ से ढकी गाड़ियां, देखें उत्तराखंड में बर्फबारी का दिलकश नज़ारा

Uttarakhand snowfall
  • 1/10

चारधाम समेत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से ढके हुए हैं. चमोली में मंगलवार को जबरदस्त बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में मौसम सुहाना हो गया है. आज सुबह से ही  गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई.

snowfall in uttarakhand today
  • 2/10

अब तक गंगोत्री मंदिर परिसर में करीब 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है. हर्षिल के इलाके में भी बर्फबारी जारी है. हर्षिल में यह सीजन की पहली बर्फबारी है. हर्षिल घाटी सहित आसपास के ऊंचाई वाले आबादी क्षेत्र भी शीतलहर की जद में आ गए हैं. 

Uttarakhand snowfall in december
  • 3/10

इससे आम जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है . निचले इलाकों में हुई बारिश से इन इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. गंगोत्री में तापमान माइनस 7 डिग्री जबकि यमुनोत्री का तापमान माइनस 10 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है.

Advertisement
Uttarakhand snowfall date
  • 4/10

औली में बर्फ की सफेद मखमली चादर हर तरफ बिछी हुई दिखाई दे रही है. क्या घर, मकान, पेड़, पौधे.. सब कुछ अब बर्फ की आगोश में दिखाई दे रहे हैं. कहीं 8 इंच तो कहीं एक फिट से अधिक की बर्फ दिखाई दे रही है. वहीं चटक धूप खिलने के साथ ही औली की सुंदरता पर चार चांद दिखाई दे रहे हैं.

snowfall in uttarakhand 2023
  • 5/10

यह बर्फबारी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए औली आने वाले पर्यटकों के लिए सौगात है क्योंकि हर किसी की दिली तमन्ना होती है कि औली जाएं तो बर्फ जरूर देखने को मिले.

Uttarakhand snowfall
  • 6/10

इस बार औली ने बर्फ की मोटी चादर समय पर ओढ़ ली है. बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है क्योंकि तापमान पूरी तरह से माइनस में जा चुका है.

snowfall in chamoli 2023
  • 7/10

यहां पानी हर तरफ जम चुका है, ऐसे में कहीं ना कहीं इस समय पूरा पहाड़ बर्फीली हवाओं के आगोश में आ चुका है. आज सुबह से ही जहां एक ओर मौसम सुहाना होने की राहत मिली है, वहीं बर्फीली हवाओं ने हर किसी का जीना मुहाल कर दिया है.

snowfall in gangotri
  • 8/10

फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले 2 दिन कहीं-कहीं मौसम करवट ले सकता है. 

snow places in uttarakhand
  • 9/10

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि, तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. 

Advertisement
Snowfall in Gangotri
  • 10/10

पहाड़ी इलाकोंं में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ेगा. यहां तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है.

Advertisement
Advertisement