scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तराखंड

एक दिन के लिए उत्तराखंड की सीएम बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, करेंगी ये काम

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी
  • 1/5

उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी राष्ट्रीय बालिका दिवस, 24 जनवरी को एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी. इस दौरान विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बैठक आयोजित की जाएगी. इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए हैं. (रिपोर्ट: दिलीप सिंह राठौड़)

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी
  • 2/5

दरअसल, उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र प्रेषित किया. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री होंगी. (All Photos: Social Media)

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी
  • 3/5

एक दिन के कार्यकाल के दौरान सृष्टि सूबे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे. विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी. 

Advertisement
हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी
  • 4/5

सृष्टि के माता-पिता का कहना है कि आज हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है. हर बेटी एक मुकाम हासिल कर सकती है बस उनका साथ देने की जरूरत है. वहीं सृष्टि गोस्वामी का कहना है कि इसके लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त करती हूं.

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी
  • 5/5

हरिद्वार के बहादराबाद में दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं. मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था. बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में एक बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है.

Advertisement
Advertisement