उत्तराखंड के टिहरी जिले में 25 लोगों से भरी बस सड़क से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में बस में सवार 14 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 9 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना टिहरी जिले के ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पर हुई. यहां उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस सूर्यधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये बस भटवाड़ी उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही थी, बस में 25 लोग सवार थे.
उत्तराखंड सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं.#UPDATE: State govt has directed helicopters be made available to bring the injured to AIIMS. The next kin of the deceased will be provided compensation of Rs 2 Lakh each. Rs 50,000 each will be provided to the injured. Magisterial inquiry has been ordered into the matter. https://t.co/BUyqdbgHHm
— ANI (@ANI) July 19, 2018
घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तक 14 लोगों की मौत की खबर है. घायलों को बस से निकालकर 108 की मदद से चंबा जिले के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.