उत्तराखंड में आई भीषण आपदा को एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. प्रकृति के कोप की वजह से न जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए और कितने अभी भी लापता हैं, लेकिन एक साल बाद उत्तराखंड के चंबा में आपदा के बाद अपनों को खो चुकी एक बच्ची सही सलामत लौट आई.
10 साल की इस बच्ची को यह नहीं पता है कि उसका गांव कौन-सा है और वह कहां की रहने वाली है. पर इतना जरूर है कि वह अपनी जुबान से आपदा के समय खत्म हो चुके परिवार की कहानी बता रही है. चंबा से मिली बच्ची को लेकर समाजसेवियों का कहना है कि उसे फिलहाल देहरादून के बाल संरक्षण गृह भेजा जा रहा है.
प्राकृतिक आपदा में बच्ची अपने भाई व माता-पिता को खो चुकी है. हादसे में बचने के बाद बच्ची को एक परिवार अपने साथ मेरठ लेता चला गया. परिवार के लोग उससे घर के कामकाज कराते थे. बच्ची ने बताया कि परिवार के लोग उससे मारपीट भी करते थे. बाद में बच्ची हरिद्वार, फिर टिहरी आई.
गौरतलब है कि उत्तराखंड के केदारनाथ में अचानक आई भीषण त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान हजारों लोग अब भी लापता है.