साल 2016 के स्टिंग सीडी मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.
गौरतलब है कि हरीश रावत को कथित स्टिंग की सीडी में लेन-देन की बात करते दिखाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने स्टिंग में अपनी आवाज होने की बात मानी थी लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि वीडियो का एक ही हिस्सा दिखाया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
2016 sting CD case against Former Uttarakhand CM Harish Rawat: Central Bureau of Investigation (CBI) has submitted its inquiry report against him in Uttarakhand high court; Next date of hearing is 20th September. (file pic) pic.twitter.com/nldXCahI0s
— ANI (@ANI) August 25, 2019
क्या है पूरा मामला-
- दिल्ली में कांग्रेस के बागी विधायकों ने एक स्टिंग की सीडी जारी की थी.
- हरीश रावत ने कहा था कि बीजेपी सीबीआई जांच के बहाने उन्हें जेल भेजना चाहती है.
- हरीश रावत ने स्टिंग में दिखाए गए बागी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से इनकार किया है.
- रावत ने दावा किया था कि कांग्रेस के बागी नौ विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है.