उत्तराखंड में उत्तराकाशी जिले के पुरोला में एक सनसनीखेज वारदात में एक युवती के साथ कथित रूप से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गयी और उसके बाद पेट्रोल छिड़क कर शव को आग लगा दी गयी.
पुलिस ने बताया कि जिले की निवासी 23 वर्षीय एक युवती के साथ हुई इस जघन्य वारदात का पता गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद चला और उन्हीं की निशानदेही पर रविवार सुबह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राड़ी के जंगलों से उसका अधजला शव बरामद किया गया.
बीए द्वितीय वर्ष की यह छात्रा बीते 30 दिसंबर से लापता थी और उसे तलाशने में असफल रहने के बाद उसके परिजनों ने पिछले दिनों पुरोला थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी. इसके बाद उत्तरकाशी पुलिस और एसओजी टीम ने उसे खोजने के प्रयास शुरू किये.
पुलिस ने बताया कि डुंडा क्षेत्र में रहने वाला अमरदीप युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था. उसके साथ घूमने फिरने के बाद अमरदीप ने अपने दोस्त रनाड़ी गांव के रहने वाले अजय शाह के साथ मिलकर पहले उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया और जब उसने शादी की जिद की तो दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसकी पहचान छिपाने के लिये वे उसका शव राड़ी के जंगलों में ले गये और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लड़की से लूटपाट भी की और उसका मोबाइल, कान के कुण्डल और कुछ नगदी भी उड़ा ली. बाद में उन्होंने युवती का मोबाइल फोन एक व्यक्ति को पांच सौ रुपये में बेच दिया जिसे सर्विलांस पर लगाने के बाद सारी कहानी खुली.
युवती के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकालने के बाद पुलिस फोन के खरीददार तक पहुंची और उसके बाद उसे बेचने वाले आरोपियों तक पहुंची. पुलिस पहले यह मान रही थी कि लड़की जीवित है.
आरोपियों, अमरदीप और अजय शाह को गिरफ्तार करने के बाद शव की बरामदगी की गयी.