उत्तराखंड में बचाव का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. हालांकि खराब मौसम के बावजूद हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है, लेकिन अब भी करीब 1800 लोग फंसे हुए हैं. इस बीच, उत्तराखंड में भूकंप की खबर ने सबको सकते में डाल दिया है.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार को हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टल स्केल पर 3.5 मापी गई. हालांकि यह हल्के झटके थे, लेकिन इस समय राज्य जिस तरह कुदरत का कहर झेल रहा उससे चिंता बढ़ जाना स्वाभाविक है.
अभी तक भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि इससे राहत कार्य में कोई फर्क नहीं पड़ा है.