scorecardresearch
 

हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन डकैती मामले में बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में गाजियाबाद से पकड़े गए पांच आरोपी

हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन डकैती मामले में रेल पुलिस और यूपी पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वारदात के 48 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों से यात्रियों के लूटे गए सामान और हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. यह डकैती शुक्रवार रात को हुई थी, जिसकी शिकायत महावीर नगर, फिरोजाबाद के रहने वाले प्रभव शुक्ला ने दर्ज कराई थी.

Advertisement
X
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार (फोटो- Meta AI)
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार (फोटो- Meta AI)

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मोतीचूर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन में डकैती करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को यह गिरफ्तारी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से की गई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे पुलिस (जीआरपी) हरिद्वार यूनिट के इंस्पेक्टर अनुज सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे गए सामान और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

यह डकैती शुक्रवार रात को हुई थी, जिसकी शिकायत फिरोजाबाद के रहने वाले प्रभव शुक्ला ने दर्ज कराई थी. घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस की 'स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप' की चार टीमों का गठन किया गया और तेजी से कार्रवाई शुरू की गई.

48 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप पाल, विवेक भाटी और सागर के रूप में हुई है. इन सभी पर पहले से सहारनपुर और मुरादाबाद में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इन आरोपियों ने 11 दिसंबर की आधी रात को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में चार दुकानों में भी सेंधमारी की थी.

Advertisement

जीआरपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement