उत्तराखंड के रूड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. ये घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के लभौरी गांव में हुई है जहां 6 मजदूरों की जान चली गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए.
यह हादसा सुबह 7:00 बजे हुआ जब मजदूर ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे और अचानक एक दीवार गिर गई. आधा दर्जन मजदूर उस दीवार के नीचे दब गए थे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू कराया.
फिलहाल अधिकारी जेसीबी की मदद से मलबा हटवा रहे हैं. जिले के डीएम और हरिद्वार एसएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायलों को रूड़की के जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं. कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए वहां पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है.