हरिद्वार के शिवालिक नगर में गुरुवार को सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी पर भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच में नमाज अदा करने का आरोप है. आठों व्यक्तियों को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी और आगे की न्यायिक प्रक्रिया के लिए सभी को अदालत में पेश किया गया जहां से अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) अदालत से सभी को जमानत मिल गई.
एसडीएम की अदालत ने दी जमानत
पुलिस अधीक्षक (नगर) स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हमें गुरुवार की देर शाम एक गुप्त सूचना मिली कि साप्ताहिक बाजार में कुछ लोग नमाज अदा कर रहे हैं. जिनमें निजाम (22), नसीम (52), सज्जाद अहमद (50), मुरसलिन (38), अशरफ (45), असगर (37), मुस्तफा (35) और इकराम (47) थे. सभी को शिवालिक नगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसडीएम की अदालत में पेश करने के बाद सभी को चेतावनी मिली और जमानत दे दी गई.
लुलु मॉल में सामने आया था मामला
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर बवाल हुआ था. मॉल में नमाज अदा करने वाले चारों युवक को गिरफ्तार किया गया था. लखनऊ में एक ही मोहल्ले में रहने वाले चारों लड़कों ने लुलु मॉल में एक साथ जाकर नमाज पढ़ी थी. पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दोनों सगे भाई निकले.
लुलु मॉल में नमाज अदा कर माहौल को खराब करने वाले 4 लड़कों के नाम इंदिरानगर थाने के खुर्रम नगर का रहने वाला मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान है. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं और दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं.
उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को लखनऊ के लुलु मॉल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग नमाज अदा करते हुए दिखाई पड़ रहे थे. इसके बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी में तहरीर दी गई थी और अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.