scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की तारीफ कर बुरे फंसे बाबा रामदेव, दर्ज हुए 81 नए मुकदमें

बाबा रामदेव ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ क्या की उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमों की लाइन लगा दी.

Advertisement
X
फाइल फोटो: नरेंद्र मोदी के साथ बाबा रामदेव
फाइल फोटो: नरेंद्र मोदी के साथ बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ क्या की उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमों की लाइन लगा दी. रामदेव के ट्रस्ट के ऊपर फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी निधि मणि त्रिपाठी की तरफ से 81 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

वैसे तो रामदेव के ऊपर कई सालों से शिकायतें और अनियमितताएं आम बात है, लेकिन बुधवार को अचानक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बाबा रामदेव के ऊपर किए गए मुकदमों के लिए एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस बुला कर जानकारी देते हुए उनके ऊपर मुकदमे दर्ज होने कि बात कही.

विजय बहुगुणा ने रामदेव को बेहद चालाक और शातिर कहते हुए उन पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने हरिद्वार में शांतरशाह और औरंगाबाद के क्षेत्र में कई जगह जमीने खरीदीं और गलत तरीके से पैसों का लेन-देन किया.

विजय बहुगुणा ने बड़े तल्ख अंदाज में रामदेव के ऊपर 10 करोड़ रुपये के हेर-फेर का भी इल्जाम लगाया, साथ ही एक हफ्ते में कई और मुकदमे दर्ज होने की बात भी स्वीकार की. रामदेव के ट्रस्ट के ऊपर इतनी बड़ी तादाद में दर्ज किए गए मुकदमों को आने वाले लोकसभा चुनावों से अगर जोड़कर देखें तो कहीं न कहीं बीजेपी को एक और मुद्दा मिल गया है.

Advertisement

दिल्ली के रामलीला मैदान वाली घटना के बाद से ही रामदेव कांग्रेस की आंखों की किरकिरी बने हुए थे और फिर नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधकर वो एक बार फिर उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार को अपना दुश्मन बना बैठे हैं.

सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन रामदेव के ऊपर मुसीबतों का दौर कम से कम उत्तराखंड में तो शुरू हो ही गया है.

Advertisement
Advertisement