scorecardresearch
 

चमोली त्रासदी: झारखंड के एक ही गांव के 9 मजदूर लापता, इलाके में मातम

23 जनवरी को सभी युवक झारखंड से उत्तराखंड के चमोली काम करने के लिए गए थे. रविवार की सुबह 9:45 बजे तक परिजनों की इनसे बात हुई थी, लेकिन अब सबका फोन ऑफ आ रहा है.

Advertisement
X
झारखंड के लोहरदगा जिले के 9 मजदूरों के परिवारीजन
झारखंड के लोहरदगा जिले के 9 मजदूरों के परिवारीजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NTPC के प्रोजेक्ट में काम करने गए थे सभी 9 युवक
  • झारखंड के लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं सभी मजदूर

उत्तराखंड जल प्रलय के बाद से ही लोहरदगा के नौ युवक लापता हैं. ये सभी युवक चमोली में एनटीपीसी के बांध निर्माण में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. 23 जनवरी को सभी युवक काम करने गए थे. रविवार की सुबह 9:45 बजे तक परिजनों की इनसे बात हुई थी. इन युवकों ने काम पर निकलने के पहले परिवार वालों को फोन किया था. लेकिन अब सबका फोन ऑफ आ रहा है.

Advertisement

इन मजदूरों के परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से इन्हें ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है. लापता युवकों में 23 वर्षीय रविंद्र उरांव, 29 वर्षीय ज्योतिष बाखला, 20 वर्षीय नेम्हस बाखला, 27 वर्षीय सुनील बाखला, 49 वर्षीय उरवानुस बाखला, 22 वर्षीय दीपक कुजुर, 31 वर्षीय मजनू बाखला, 30 वर्षीय विकी भगत और 29 वर्षीय प्रेम उरांव है. एक ही गांव के 9 युवकों के लापता होने के बाद परिजन और ग्रामीण काफी चिंतित हैं और टीवी पर आने वाली खबरों पर नजरें गड़ाए हुए हैं. इन मजदूरों के परिवारीजन फोन पर जहां से भी संभव हो जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

परिवारीजन टीवी पर पल-पल की खबर ले रहे हैं
परिवारीजन टीवी पर पल-पल की खबर ले रहे हैं

सभी युवक गरीब आदिवासी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. इनका अता-पता नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों की हालत खराब है, उनके आंसू थम नहीं रहे हैं. अपने दो बेटों का कुछ अता-पता नहीं चलने पर मरसीला बाखला बेहद परेशान हैं. इनके दो बेटे सुनील और नेमहस आपदा के बाद से ही लापता हैं. जबकि दीपक कुजूर की मां कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.

Advertisement

दीपक की मां सोनमईत उरांव ने कहा कि बेटे को काफी रोका मगर कमाने जा रहे हैं कह कर चला गया. बेटे को नहीं जाने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माना, उसने कहा था कि साथी लोग जा रहे हैं. रोजी-रोटी कौन कमाएगा?

लोहरदगा जिले के नौ युवकों के उत्तराखंड में लापता होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कमिश्नर से इस संबंध में बात की. चमोली के डीएम से भी फोन पर बात करने का प्रयास किया. एनटीपीसी के अधिकारियों से उपायुक्त की बात हुई. डीसी ने कहा कि लोहरदगा के लापता युवकों के बारे में पता करने के लिए जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement