scorecardresearch
 

टिहरी लोकसभा उपचुनाव में 45 फीसदी मतदान

उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा उपचुनाव में लगभग 45 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी साकेत तथा भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह सहित 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी.

Advertisement
X
उत्तराखंड
उत्तराखंड

उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा उपचुनाव में लगभग 45 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी साकेत तथा भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह सहित 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी.

Advertisement

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि टिहरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के लिये कम मतदाता बाहर निकले और लगभग 45 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

उपचुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला और दोपहर बारह बजे तक केवल 20 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया था.

मुख्यमंत्री बहुगुणा ने हालांकि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदान की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए मतदाताओं से घरों से बाहर निकलने और क्षेत्र के विकास के लिये बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की थी, लेकिन उसका कोई खास असर शाम तक देखने को नही मिला. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी और छिटपुट वारदातों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

Advertisement

राधा ने बताया कि लोकसभा सीट के तहत आने वाले पांच गांवों के लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया और मतदेय स्थलों पर मत डालने नहीं गये. उन्होंने बताया कि जहां उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के जखारी गांव के लोगों ने मतदान नहीं किया. वहीं टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा सीट के टिपोली गांव और देहरादून जिले की चकराता विधानसभा क्षेत्र के कावाखेड़ा, कंडोई और गोर्छा गांवों के लोगों ने वोट नहीं डाला.

उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन आखिरी बाजी किसके हाथ लगेगी. यह 13 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के बाद पता चलेगा.

टिहरी लोकसभा उपचुनाव बहुगुणा के सितारगंज से विधायक चुने जाने के बाद गत जुलाई में अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण हुआ है.

Advertisement
Advertisement