समाजवादी पार्टी (सपा) ने भले ही केन्द्र में सरकार को बाहर से समर्थन देकर बचा लिया हो, लेकिन वह लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सपा ने मंगलवार को उत्तराखंड के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया.
सत्य नारायण सचान प्रदेश अध्यक्ष नामित
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उत्तराखंड के प्रदेश संगठन के लिए सत्य नारायण सचान को प्रदेश अध्यक्ष नामित किया जबकि राजेन्द्र कुमार बाडी, रेखा यादव, सुरेश परिहार, दुर्गा वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नामित किया.
मुलायम ने अब्दुल मतीन सिद्दीकी को महासचिव, एच.पी. यादव को कोषाध्यक्ष एवं दुर्गेश प्रताप सिंह को उत्तराखंड का प्रदेश प्रवक्ता नामित किया है. मुलायम द्वारा 14 सचिव तथा 9 सदस्य भी नामित किए गए.
युवजन सभा और लोहिया वाहिनी के अधिकारी भी नामित
मुलायम द्वारा उत्तराखण्ड में युवजन सभा के लिए आशीष यादव, समाजवादी छात्र सभा के लिए राजू त्यागी, लोहिया वाहिनी के लिए के. विश्वास कुमार, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के लिए हर्षभान चौधरी और महिला सभा के लिए सुधारानी पाल को अध्यक्ष नामित किया गया.