उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने 14 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी (एसटीएफ) नवनीत भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि उत्तराखंड पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अक्षेश्वर तिवारी को बुधवार को बिहार के सीवान जिले के चैनपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक आरोपी अक्षेश्वर तिवारी एक पेशेवर ठग है और उसने 2010 में रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले में कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी. उसके खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था.
14 साल बाद पकड़ा गया ठग
मामले की जांच राज्य पुलिस की सीबीसीआईडी (अपराध शाखा, अपराध जांच विभाग) द्वारा की गई थी. एसएसपी भुल्लर ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए रुद्रपुर अदालत द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था और 2 फरवरी, 2023 को 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
आरोपी अपनी जगह बदल-बदलकर बिहार और पंजाब में छिपा हुआ था. अधिकारी ने कहा, वह लगातार अपना लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा था. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उसका लोकेशन सीवान में दिख रहा था जिसके बाद एक टीम ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. भुल्लर ने बताया कि तिवारी को ट्रांजिट रिमांड पर कोतवाली रुद्रपुर लाया गया है.