scorecardresearch
 

रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

उत्तराखंड में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने बिहार के सीवान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि उसे 14 साल बाद पुलिस पकड़ पाई है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी लगातार अपना लोकेशन और मोबाइल नंबर बदलता रहता था जिस वजह से उसे अब पकड़ा जा सका है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने 14 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एसएसपी (एसटीएफ) नवनीत भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि उत्तराखंड पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अक्षेश्वर तिवारी को बुधवार को बिहार के सीवान जिले के चैनपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आरोपी अक्षेश्वर तिवारी एक पेशेवर ठग है और उसने 2010 में रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले में कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी. उसके खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था.

14 साल बाद पकड़ा गया ठग

मामले की जांच राज्य पुलिस की सीबीसीआईडी ​​(अपराध शाखा, अपराध जांच विभाग) द्वारा की गई थी. एसएसपी भुल्लर ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए रुद्रपुर अदालत द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था और 2 फरवरी, 2023 को 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Advertisement

आरोपी अपनी जगह बदल-बदलकर बिहार और पंजाब में छिपा हुआ था. अधिकारी ने कहा, वह लगातार अपना लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा था. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उसका लोकेशन सीवान में दिख रहा था जिसके बाद एक टीम ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. भुल्लर ने बताया कि तिवारी को ट्रांजिट रिमांड पर कोतवाली रुद्रपुर लाया गया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement