scorecardresearch
 

नई टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और दो बच्चियों की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

उत्तराखंड के नई टिहरी में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर लगने बाद महिला और दोनों बच्चियों उछलकर काफी दूर गिरीं. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहा था.

Advertisement
X
सड़क हादसे में महिला और दो बच्चियों की मौत
सड़क हादसे में महिला और दो बच्चियों की मौत

उत्तराखंड के नई टिहरी में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जहां शाम के समय टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस घटना में महिला और उसकी दोनों भतीजियों की मौत हो गई. इसके अलावा कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार पैदल चल रही महिला को टक्कर मारती है और वह दूर जाकर दीवार से टकराकर गिर पड़ती हैं. 

Advertisement

सड़क हादसे में महिला और दो बच्चियों की मौत

घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर लगने बाद महिला और दोनों बच्चियों उछलकर काफी दूर गिरीं. वहीं, कार ने दो अन्य लोगों को भी टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहा था. पुलिस ने आरोपी खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली डीपी चमोली को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया

इस मामले पर टिहरी एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि सोमवार शाम को बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) वर्ष के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वॉक कर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया. रीना नेगी की मौके तो मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को भी मृत घोषित कर दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement