16 जनवरी 2013 का दिन कोई नहीं भूल सकता. ये वो अशुभ दिन था जब उत्तराखंड के केदारनाथ में जलप्रलय की एक झलक लोगों ने देखी थी. नदी ने सारी बंदिशें तोड़कर पूरी केदार घाटी और उत्तराखंड के एक बड़े हिस्से में तबाही मचाई थी. इसमें आंकड़ों के मुताबिक़ क़रीब 4 हज़ार लोगों की मौत हुई थी या लापता हो गए थे. कल भी उत्तराखंड ऐसी ही आपदा का शिकार हुआ है. यहाँ चमोली ज़िले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है. पानी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका है, लिहाजा आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इससे सबसे ज़्यादा नुकसान ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को पहुंचा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि इस घटना में तक़रीबन 125 लोग लापता हैं और सात शव बरामद किए गए हैं. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके कहा है की उनकी स्थिति पर नज़र है और पूरा देश उत्तराखंड के साथ है. तो ग्लेशियर आख़िर किस वजह से टूटा और कितने लोगों का नुकसान हुआ है? और रेस्क्यू ऑपरेशन कितना लम्बा चलेगा?
राजनीतिक दल पूरब में पश्चिम बंगाल, असम से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किलाबन्दी करने में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री बंगाल कल हल्दिया जब पहुँचे तो उन्होंने ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए एक जगह , उन्होंने कहा कि बंगाल फुटबॉल से प्यार करने वाला राज्य है, इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहना चाहता हूं कि कि टीएमसी ने कई फाउल कर लिए हैं.
उधर कांग्रेस केरल में कमर कस रही है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सबरीमाला की परंपराओं को सहेजने को लेकर कहा कि अगर वे दोबारा पॉवर में आते हैं तो सबरीमाला मंदिर के रीति-रिवाजों की रक्षा के मद्देनजर को कानून बनाएंगे. आप जानते ही हैं कि सबरीमाला में 10 से 50 साल तक की आयु की महिलाओं का प्रवेश वर्जित माना जाता है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की थी. ऐसे में कॉंग्रेस इसके लिए क़ानून बनाने की बात कहकर किस तरह की गोलबंदी करना चाहती है और इसका कितना फ़ायदा होगा कांग्रेस को.
किसानों के आंदोलन से जुड़ी एक 'टूलकिट' की दिल्ली पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है. आपको बता दूँ ये वही टूलकिट है जिसे स्वीडन की जानी-मानी पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि "अगर आप किसानों की मदद करना चाहते हैं तो आप इस टूलकिट की मदद ले सकते हैं." लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे लोगों में विद्रोह पैदा करने वाला दस्तावेज़ बताया है और इसे जाँच के दायरे में ले लिया है. तो ये टूलकिट क्या है जिसे दिल्ली पुलिस साजिश का नाम दे रही है और कैसे होगी जांच?
भारत और इंग्लेंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी इंग्लैंड अपना झंडा गाड़ती दिखी। इंग्लेंड द्वारा रखे गए 578 के लक्ष्य को भेदने उतरी टीम इंडिया शुरूआत से ही इंग्लैंड के बॉलर के सामने असहज दिखती रही और देखते ही देखते शुरूआती 26 ओवरों में ही 74 रनों पर चार विकेट गंवा दिए. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे दिगग्ज खिलाड़ी भी शामिल थे. इसके बाद कमान संभाली चतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने और 119 रनों की साझेदारी कर के भारत को मुश्किल परिस्थिति से उबारा इसी बीच पुजारा और पंत ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. जब सब कुछ सभंलता दिख ही रहा था कि 23 रनों के भीतर ही पुजारा और पंत दोनों पवेलियन लौट गए. पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 6 विकट पर 257 रन बना लिए थे. तो इस दौरान टीम इंडिया की रणनीति और प्रदर्शन कैसा रहा और कौन सी ग़लती टीम इंडिया कर रही है?
इन सभी ख़बरों पर विस्तार से बात होगी, इसके अलावा देश-दुनिया की ख़बरें, अख़बारों से सुर्खियां और आज के दिन का इतिहास बताएंगे, तो सुनिए 8 फ़रवरी का 'आज का दिन' अमन गुप्ता के साथ.