उत्तराखंड में पुलिस के घोड़े शक्तिमान को बेरहमी से पीटने के आरोप में बीजेपी विधायक गणेश जोशी की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया है. जोशी की बेटी नेहा जोशी अपने परिवार और सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को गांधी पार्क में धरने पर बैठी हैं.
दो बार खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
धरना पर बैठे लोगों ने गणेश जोशी को निर्दोष बताते हुए राज्य सरकार पर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया है. घोड़े पर हमले का मामला बढ़ जाने के बाद विधायक गणेश जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विकास नगर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया था. जोशी की जमानत याचिका दो बार खारिज की जा चुकी है.
हमले की वजह घोड़े ने गवांई टांग
विधायक के हमले में घायल घोड़े शक्तिमान को एक पैर गंवाना पड़ा. उत्तराखंड के डीजीपी बीएस सिद्धू ने बताया कि घोड़े के पैर की सर्जरी की जा रही है. इसके बाद हर तरफ से इस हमले की निंदा की जाने लगी. विधायक गणेश जोशी ने पहले कहा था कि हिम्मत है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए.