उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ से मुनाफा कमाने के आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल का 2014 के आम चुनावों के बाद पता भी नहीं चलेगा.
बहुगुणा ने कहा कि अच्छा है कि वह राजनीति में आ गये हैं, लेकिन वह जल्दी ही राजनीति के मेले में खो जायेंगे.
उन्होंने कहा, ‘2014 के लोकसभा चुनावों के बाद देखियेगा कि उनका कहीं पता भी नहीं चलेगा.’
बहुगुणा ने कहा कि केजरीवाल जैसे लोगों की कोई विश्वसनीयता नहीं है क्योंकि वे व्यवस्था में यकीन ही नहीं रखते बल्कि उनको अस्थिर करने का प्रयास करते रहते हैं.’