उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने जीत का दावा किया है. 'आज तक' से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र, कांग्रेस और हरीश रावत के लिए बड़ी जीत है.
Celebrations at #Uttarakhand Congress office in Dehradun, Harish Rawat addresses supporters pic.twitter.com/3LOnEmxKwV
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
उधर, बहुमत परीक्षण के बाद हरीश रावत भी काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा, 'ये उत्तराखंड की जीत है. कल तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा. एक नई शुरुआत करेंगे.'
'सबके साथ मिलकर चलना चाहता हूं'
हरीश रावत ने कहा, 'मैं 'आज तक' चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूं कि मैं अपनी पहली कही हुई बात को अब बदलना चाहता हूं. पहले जो मैं जंग छेड़ना चाहता था अब सबके साथ मिलकर चलना चाहता हूं.'
Celebrations at #Uttarakhand Congress office in Dehradun, Harish Rawat addresses supporters pic.twitter.com/vedy14dq9w
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट को कहा- शुक्रिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बहुमत परीक्षण कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सर्वोच्च अदालत ने राज्य में लोकतंत्र को बचाया है. अब कोर्ट ही बताएगा कि नेता कौन होगा? उन्होंने कहा, 'विधानसभा में जो कुछ हुआ और राज्य के पूरे घटनाक्रम से बीजेपी को एक सबक लेना चाहिए और दूसरे राज्यों में ऐसी स्थिति लाने से बचना चाहिए. यह देश के संविधान और लोकतंत्र की जीत है.'
केजरीवाल बोले- मोदी सरकार को तगड़ा झटका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में जो हुआ वह बीजेपी और मोदी सरकार के लिए तगड़ा झटका है. उम्मीद है कि अब वे दूसरी सरकारों के कामकाज में अड़ंगा नहीं लगाएंगे.
'बीजेपी को शर्म आनी चाहिए'
उत्तराखंड में मौजूद कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा, 'कांग्रेस और पीडीएफ विधायकों ने एक साथ वोट किया, मुझे इस बात की खुशी है. बीजेपी ने जो किया उसके लिए उसे शर्म आनी चाहिए. हमारे विधायक छीनकर वे वे नैतिक जीत की बात कर रहे हैं.'
इन पार्टियों ने दिया कांग्रेस का साथ
कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने दावा किया कि पीडीएफ, बीएसपी और यूकेडी ने कांग्रेस का साथ दिया है और उन्हें कुल 33 वोट मिले हैं, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सकी.
बीजेपी विधायक ने लगाया आरोप
वहीं, बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने धनबल का प्रयोग किया. उन्होंने कहा, 'अगर हम पैसों का इस्तेमाल करते तो हम भी जीत सकते थे. कांग्रेस ने धनबल का प्रयोग किया, यही वजह है कि हम आंकड़ों के खेल में सदन के अंदर रह गए.'