बद्रीनाथ धाम जा रहे 3,000 से अधिक तीर्थयात्री बुधवार को भूस्खलन के कारण बीच मार्ग में फंस गए. बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जोशीमठ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से जारी भारी बारिश के कारण विष्णुप्रयाग में भूस्खल न हुआ, जिससे बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया है.
पुलिस ने निजी वाहनों से तीर्थयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को भी गोविंदघाट, जोशीमठ, पंडुकेश्वर और बद्रीनाथ में ही रोक लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों को बीच मार्ग में फंसने से बचाने के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए एहतियातन ऐसा किया गया.
लगातार जारी बारिश के कारण बुधवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका, हालांकि सड़क पर लगे जाम को खत्म करने के लिए अधिकारी निरंतर ड्यूटी पर बने हुए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि बारिश होने की पहले से कोई संभावना नहीं थी, इसलिए वे अचानक शुरू हुई बारिश के लिए पहले से तैयार नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा कि राजमार्ग को जल्द से जल्द साफ करवा दिया जाएगा.
- इनपुट IANS