scorecardresearch
 

ऋषिकेश एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने खत्म की हड़ताल, प्रशासन ने लिखित में मानी सभी मांगें

मामले में गुरुवार की दोपहर जहां देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से स्वयं एम्स पहुंचकर हड़ताली डॉक्टरों के साथ वार्ता की गई थी, वहीं देर शाम तक एम्स अस्पताल प्रशासन भी मामले को सुलझाने में लगा था. इस दौरान एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों और हड़ताली रेजिडेंट्स चिकित्सकों के मध्य कई दौर की वार्ता चली.

Advertisement
X
विरोध-प्रदर्शन करते AIIMs के डॉक्टर.
विरोध-प्रदर्शन करते AIIMs के डॉक्टर.

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार की देर शाम हड़ताल समाप्त कर दी. लंबी वार्ता के बाद एम्स प्रशासन की ओर से उनकी मांगों को लिखित रूप में मान लिया गया है. संस्थान के उच्च अधिकारियों के साथ गुरुवार को रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की लंबी वार्ता हुई. 

Advertisement

इस मामले में गुरुवार की दोपहर जहां देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से स्वयं एम्स पहुंचकर हड़ताली डॉक्टरों के साथ वार्ता की गई थी, वहीं देर शाम तक एम्स अस्पताल प्रशासन भी मामले को सुलझाने में लगा था. इस दौरान एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों और हड़ताली रेजिडेंट्स चिकित्सकों के मध्य कई दौर की वार्ता चली. 

जांच के लिए एसआईटी का गठन

बाद में एम्स प्रशासन की ओर से डॉक्टरों की मांगों को लिखित तौर पर मान लिया गया. जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टरों की लगभग सभी मांगें मान ली गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रकरण में न्यायालय में जो केस चलेगा उसका खर्चा संस्थान स्वयं वहन करेगा. इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस द्वारा एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि भविष्य में संस्थान के किसी कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए विशेष प्रावधान तैयार किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि जो रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल के दौरान ड्यूटी पर नहीं थे उनके खिलाफ अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाएगी.

विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे डॉक्टर

ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMs) के डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन फिर शुरू कर दिया था. डॉक्टरों ने कहा कि छेड़छाड़ के आरोपी सतीश कुमार को जमानत मिल गई है. वह खुलेआम घूम रहा है. इस मामले में प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है, सिर्फ बातें कर रहा है. मीडिया को एम्स (AIIMs) परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.

दरअसल, ऋषिकेश एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर पर महिला डॉक्टर के साथ शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. यह मामला 19 मई का है. पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी, जिसके बाद ऑपरेशन थिएटर के अंदर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी. महिला डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे हिरासत में ले लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement