scorecardresearch
 

अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग से 4 लोगों की मौत, मरने वाले सभी वन विभाग के कर्मी

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में एक बार फिर से जंगल की आग बढ़ती जा रही है. गुरुवार को ऐसे ही अल्मोड़ा के जंगल में भड़की आग में जलकर चार लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी वन विभाग के कर्मी बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग गंभीर समस्या बन गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड में एक बार फिर जंगलों में आग लग गई है और यह बढ़ती ही जा रही है. अल्मोड़ा में जंगल की आग में जलकर चार लोगों की मौत हो गई है. आग से जलकर मरने वाले सभी वन विभाग के कर्मी बताए जा रहे हैं. पिछले महीने भी प्रदेश के कई हिस्सों में जंगल में आग भड़क गई थी और इस पर काफी मुश्किल से काबू पाया जा सका था.

Advertisement

अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग से जलकर चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि गुरुवार को जिले के रानीखेत बिनसर में जंगल में आग लग गई. अचानक आग भड़कने से जंगल के बीच मौजूद चार वनकर्मियों की मौत हो गई. वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि मृतकों में एक वन आरक्षी, वन संरक्षक, फायर वाचर और एक पीआरडी जवान शामिल हैं.

हादसे पर सीएम धामी ने भी ट्विट किया. उन्होंने लिखा, 'बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन का अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ. इस दुख की घड़ी में हमारी सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख की अनुग्रह धनराशि देने की घोषणा की है.'

धामी ने आगे लिखा, 'घायल वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

Advertisement

रह-रह कर जंगल में लग रही आग
उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में रह-रहकर जंगलों में आग लग जारी है. इससे वन-पर्यावरण के साथ ही आसपास के गांवों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. जंगल की आग से वन्य जीव सहित आबादी वाले हिस्से में भी आग पहुंच जाने के कारण काफी क्षति हो रही है. साथ ही जान-माल का भी नुकसान हो रहा है. 

पिछले महीने भी भड़की थी जंगलों में आग
पिछले महीने भी अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में जंगल की आग बेकाबू हो गई थी. आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली गई थी. क्योंकि आग इतने बड़े इलाके में फैलती जा रही थी कि इस पर काबू पाना स्थानीय प्रशासन के बस की बात नहीं रह गई थी. ऐसे में एनडीआरएफ और वायुसेना व आर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया था. एक बार फिर से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में जंगल की आग तेजी से भड़क रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement