scorecardresearch
 

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया 50 साल तक सत्ता में रहने का मंत्र

शाह ने कहा कि एक समय में देश में कांग्रेस बनाम अन्य दल हुआ करते थे लेकिन आज उनकी पार्टी एक तरफ और बाकी विरोधी दल दूसरी तरफ हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, 'यदि हम 50 प्रतिशत मत प्राप्त कर लेते हैं और बाकी सभी एक भी हो जायें तो भी हमें कोई नहीं हरा सकता. साथ ही हमें विजय को स्थायित्व भी देना है इसलिये हमें 50 वर्ष तक पंचायत से संसद तक सरकारें चलाने का लक्ष्य लेकर काम करना है.'

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने और 50 साल तक सरकार चलाने के लक्ष्य को लेकर कार्य करने का आह्वान किया. पार्टी के विस्तार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आये भाजपा अध्यक्ष शाह ने यहां सोशल मीडिया वॉलिन्टियर सम्मेलन में पूरे प्रदेश से जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करने के साथ ही समुचित रणनीति अपनानी होगी. विपक्षी दलों पर केवल सत्ता के लिए राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'आज देश 2019 के लोकसभा चुनावों के मोड़ पर है. देश में विचारधाराओं का जो दंगल चल रहा है उसमें हमारी विचारधारा राष्ट्रवाद और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने की भावना से जुड़ी है. हम फिर से देश का प्राचीन गौरव लौटाना चाहते हैं. यह कार्य कठिन और कठोर है लेकिन हमने इसे जानबूझकर चुना है.'

Advertisement

50 फीसदी वोट मिल जाए तो हमें कोई रोक नहीं सकता

शाह ने कहा कि एक समय में देश में कांग्रेस बनाम अन्य दल हुआ करते थे लेकिन आज उनकी पार्टी एक तरफ और बाकी विरोधी दल दूसरी तरफ हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, 'यदि हम 50 प्रतिशत मत प्राप्त कर लेते हैं और बाकी सभी एक भी हो जायें तो भी हमें कोई नहीं हरा सकता. साथ ही हमें विजय को स्थायित्व भी देना है इसलिये हमें 50 वर्ष तक पंचायत से संसद तक सरकारें चलाने का लक्ष्य लेकर काम करना है.' इस युद्ध में सोशल मीडिया के अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए 'इन्द्र का वज्र' बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस भाड़े के टट्टुओं के सहारे काम कर रही है लेकिन वे चेतक का मुकाबला नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं, प्रदेश सरकार के कार्यों सहित अन्य विषयों की भी पूरी जानकारी होनी चाहिये. उन्होंने इस संबंध में नमो ऐप के उपयोग को भी महत्वपूर्ण बताया. शाह ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता भारत माता के लिये कार्य करता है जबकि दूसरे दलों के कार्यकर्ता लाभ के लिये काम करते हैं. बाद में पार्टी विस्तारकों की एक बैठक में हिस्सा लेते हुए भाजपा अध्यक्ष शाह ने सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की आत्मा हैं और उनके विकास से ही पार्टी का विकास होता है.

Advertisement

'कांग्रेस ने दलितों को दिया धोखा'

शाह ने कहा कि बूथ स्तर तक पूरी रचना के बाद पन्ना पमुख बनाने का कार्य भी 31 जनवरी तक पूरा करना है. अपने दौरे के दौरान शाह ने अनूसूचित जाति के प्रमुख जनों से भी संवाद किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने देश में 70 साल में से 55 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद दलितों को धोखा देते हुये उनसे केवल वोट प्राप्त करने का काम किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने केवल चार वर्षों में दलित समाज के विकास के लिये और उन्हें सम्मान के साथ जीने के लिये अनेक योजनायें प्रारम्भ की हैं.

'राहुल गांधी बोल रहे झूठ'

सत्ता प्राप्त करने के लिये कांग्रेस पर समाज के अन्दर जहर फैलाने तथा कई प्रकार के भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शाह ने भरोसा दिलाया कि भाजपा एससी-एसटी एक्ट को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं होने देगी और उसने इस एक्ट को और मजबूत ही किया है. उन्होनें खुले शब्दों में कहा कि भाजपा न आरक्षण समाप्त करेगी और न समाप्त होने देगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलकर भ्रान्तियां पैदा कर रहे हैं.

शाह ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भी हिस्सा लिया तथा चुनाव की तैयारियों व रणनीतियों पर चर्चा की तथा सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये. इससे पहले, शाह ने आज हरिद्वार में पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत गायत्री पीठ शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या और भारत माता मंदिर के प्रमुख स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी से मुलाकात की तथा उनसे अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए समर्थन मांगा.

Advertisement
Advertisement