scorecardresearch
 

अंकिता भंडारी की हत्या से पहले कई बार हुआ था दुष्कर्म का प्रयास, मुख्य गवाह ने कोर्ट में किया खुलासा

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मुख्य गवाह विवेक आर्य ने कोर्ट को बताया कि 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. पुलकित आर्य भी अंकिता का शारीरिक शोषण करता था. इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

Advertisement
X
अंकिता भंडारी (फाइल- फोटो)
अंकिता भंडारी (फाइल- फोटो)

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मुख्य गवाह विवेक आर्य ने कोर्ट को बताया कि अंकिता ने उसे फोन कर बताया था कि 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. वनंतरा रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य भी उसका शारीरिक शोषण करता था.  

Advertisement

पीड़ित पक्ष के वकील अजय पंत ने बताया कि 4 मई को कोटद्वार न्यायालय में सुनवाई के दौरान गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया था. जबकि दूसरा गवाह कुछ कारणों की वजह से कोर्ट में नहीं आ पाया था. अंकिता हत्याकांड के अहम गवाह विवेक आर्य ने न्यायालय में बताया कि वह 10वीं कक्षा में पढ़ता है और उसने ओएलएक्स के माध्यम से हाउसकीपिंग की नौकरी के लिए वनंतरा रिजॉर्ट में आवेदन दिया था. 

शराब के नशे में अंकिता को किस करने की कोशिश की गई थी

विवेक आर्य ने बताया कि 9 सितंबर 2022 को 10 हजार 500 रुपये की सैलरी के साथ वनंतरा रिजॉर्ट में नौकरी ज्वाइन की थी. दूसरे दिन प्रॉपर्टी हर चीज देखी थी. उसी दिन रात में रिजॉर्ट में किसी की मारपीट भी हुई थी, ऐसा मैंने सुना था. 11 सितंबर को अंकिता मेरे पास आई और उसने बताया कि रात को पुलकित आर्य व सौरभ भास्कर ने ड्रिंक कर मुझे किस करने की कोशिश की. इस बात पर मैंने पुलकित आर्य को थप्पड़ मारा, फिर रात में पुलकित आर्य ने मेरा गुस्सा रिंकू पर उतारा. 

Advertisement

पुलकित आर्य ने रिंकू पर थप्पड़ मारे साथ ही अंकिता ने मुझे बताया कि 2 सितंबर को बर्थडे पार्टी के दिन सौरभ भास्कर ने रूम नंबर 106 में ले जाकर ड्रिंक कराकर मेरे साथ बदतमीजी की और रेप करने की कोशिश की. 13 सितंबर को रिजॉर्ट में 3 लड़कियां आई थीं. वह रूम नंबर 101 में थीं. तीनों लड़कियां कमरे में ड्रिंक कर रही थीं और फ्लेवर हुक्का पी रही थीं. उनके साथ कमरे में पुलकित आर्य भी था. फिर 16 सितंबर को मैंने नौकरी छोड़ दी थी.

अंकिता पर एक्ट्रा सर्विस देने का दबाव बनाया जा रहा था

17 सितंबर को अंकिता का फोन आया और वह कह रही थी कि पुलकित आर्य मुझे मना रहा है कि रिजॉर्ट में कोई चीफ गेस्ट आने वाले हैं और मुझे एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए कह रहे हैं और यह भी बताया कि पुलकित ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की थी. 

इसके बाद 18 सितंबर को भी अंकिता मैडम का फोन आया और वह रो रही थी और बोल रही थी कि मुझे यहां से ले जाओ मुझे यहां नहीं रहना है. मैं गाड़ी चला रहा था इसलिए मैंने कहा कि मैं बाद में बात करूंगा. फिर मैंने 7 बजे  अंकिता को फोन लगाया लेकिन उनका फोन नहीं लगा. उसके बाद मेरी अंकिता से कोई बात नहीं हुई. 

Advertisement

रिसॉर्ट में कुछ गेस्ट गन लेकर आए थे 

16 सितंबर को वहां पर कुछ 16 से 17 वीआईपी गेस्ट आए थे. उनके पास सूटकेस और गन थी. एक घंटा रुकने के बाद चले गए और दो-तीन लोग भी वहां रुके थे. लेकिन जब बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के अहम गवाह विवेक आर्य से बयानों को क्रॉस चेक किया तो विवेक के बयान में काफी उलटफेर देखने को मिला. 

कोर्ट में अगली सुनवाई 17 मई को होगी 

वहीं इस मामले पर शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि हमने कोर्ट में दो गवाह तलब किए थे, आयुष और विवेक आर्य. आयुष के रिश्तेदारी में किसी की मौत हुई थी, जिसकी वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका. विवेक आर्य ने जो भी बयान एसआईटी के समक्ष दर्ज करवाए थे, वही बयान उसने कोर्ट में दोहराए हैं. इस तरह और बयान भी कोर्ट के समक्ष होंगे तो जल्दी अंकिता को न्याय मिलेगा अगली तिथि 17 मई को लगी हुई है. 

Advertisement
Advertisement