scorecardresearch
 

उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा... खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत

उत्तरकाशी में हुए बस हादसे के बाद चंपावत में एक बोलेरो खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

Advertisement
X
चंपावत में एक बोलेरो खाई में गिर गई
चंपावत में एक बोलेरो खाई में गिर गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में 6 लोग घायल हो गए
  • सीएम धामी ने आर्थिक सहायता की घोषणा की

उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद एक और बड़ा एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि चंपावत के डांडा मीनार में एक गाड़ी खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौत जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से निकाला है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बोलोरो में 9 लोग सवार थे. हादसा नानकमत्ता से बिनवाल गांव रीठा साहिब की ओर जाते वक्त हुआ है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 


हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए रीठा साहिब अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुआ है. हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के बाद शोक व्यक्त किया है. सीएम ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जाए.

Advertisement

इससे पहले उत्तराकाशी में यमुनोत्री हाईव पर डामटा के पास एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 26  लोगों की मौत हो गई थी. बस में मध्यप्रदेश के लोग सवार थे. 

 

Advertisement
Advertisement