उत्तराखंड के औली में 200 करोड़ के बजट में हुई शाही शादी अभी भी चर्चा में है. औली में कचरा फैलाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के व्यवसायी बंधुओं अजय और अतुल गुप्ता पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. औली में पिछले हफ्ते एनआरआई गुप्ता ब्रदर्स (अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता) के बेटों की शादी हुई थी, जिसके बाद औली में फैले कचरे को लेकर नगरपालिका ने जुर्माना लगाया है.
जोशीमठ नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी एसपी नौटियाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा, हमने गुप्ता बंधुओं पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नगरपालिका अधिकरी ने कहा कि खुले में शौच को लेकर एक लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का जुर्माना कचरा फैलाने के लिए लगाया गया है. उन्होंने बताया कि चालान की एक प्रति शादी के कार्यक्रम की देखरेख करने वाली कंपनी को भी भेज दी गई है.
इसके अलावा, पर्यावरण सुरक्षा की चिंताओं के बीच हुई गुप्ता ब्रदर्स की शादियों के बाद बचा हुआ कचरा इकट्ठा करने के लिए नगरपालिका 8.14 लाख रुपये का बिल भी तैयार कर रही है. वहीं, गुप्ता बंधु पहले ही 5.54 लाख रुपये नगरपालिका में जमा करा चुके हैं, जिसमें 54 हजार रुपये उपयोगकर्ता शुल्क के रूप में शामिल है.
बताया जा रहा है कि गुप्ता ब्रदर्स की हाई प्रोफाइल शादियों के बाद जोशीमठ नगरपालिका ने अब तक 306 क्विंटल कचरा विवाह स्थल से इकट्ठा किया है. अधिकारियों ने कहा कि नगरपालिका प्रतिदिन 3-4 ट्रक भरकर कचरा इकट्ठा कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि विवाह समारोह स्थल से रविवार तक सारा कचरा साफ कर दिया जाएगा.
इस बीच, चमोली के जिला प्रशासन के पास गुप्ता ब्रदर्स द्वारा जमा की गई 3 करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि की वापसी का मुद्दा उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा 8 जुलाई को तय किया जाएगा. हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, वन विभाग, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चमोली जिला प्रशासन, उत्तराखंड जल संस्थान, राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के 13 अधिकारियों के समूह ने शादी की निगरानी और वीडियोग्राफी की थी. अधिकारियों ने कहा कि इस विवाह समारोह में औली की वनस्पतियों और जीवों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
गुप्ता ब्रदर्स की इस शाही शादी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, योगगुरु बाबा रामदेव, अभिनेत्री कटरीना कैफ, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और टीवी की नागिन के नाम से मशहूर सुरभि ज्योति समेत कई वीआईपी मेहमान शामिल हुए थे.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!