scorecardresearch
 

Uttarakhand Snowfall: औली बना व्हाइट क्रिसमस का स्वर्ग, बर्फबारी से खिल उठे पर्यटकों के चेहरे

उत्तराखंड के औली में बर्फबारी के बाद हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. क्रिसमस और वीकेंड के मौके पर औली पर्यटकों से गुलजार है. चेयर लिफ्ट, कृत्रिम झील और बर्फीली वादियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं. पर्यटन व्यवसायी भी बर्फबारी से बेहद उत्साहित हैं. क्रिसमस के मौके पर औली में सेलिब्रेशन का माहौल है. 

Advertisement
X
औली में भारी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले
औली में भारी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

उत्तराखंड का विश्वविख्यात स्की रिजॉर्ट औली इस समय व्हाइट क्रिसमस मनाने के लिए तैयार है. सोमवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद औली की खूबसूरत वादियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई हैं. देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन कारोबारियों के भी चेहरे खिल गए हैं. एक दिन पहले तक वीरान दिखने वाला औली अब पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार हो चुका है. चेयर लिफ्ट के मैनेजर राजेंद्र डिमरी ने बताया कि बर्फबारी के बाद सुबह से ही चेयर लिफ्ट में पर्यटकों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. लोग बर्फ की इस अद्भुत खूबसूरती को देखने के लिए औली की ओर खिंचे चले आ रहे हैं.

औली व्हाइट क्रिसमस मनाने के लिए तैयार

क्रिसमस के मौके पर औली में सेलिब्रेशन का माहौल है. कोई क्रिसमस की टोपी पहनकर बर्फ में मस्ती कर रहा है, तो कोई सेल्फी लेकर यादें कैद कर रहा है. पर्यटकों का कहना है कि उनका स्वागत बर्फबारी के बीच हुआ, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई. क्रिसमस के त्योहार और नए साल से पहले अचानक बदले मौसम से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है. पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और बारिश से मैदानी इलाकों में चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

Advertisement

भारी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

औली की चियर लिफ्ट, कृत्रिम झील और बर्फीली वादियां क्रिसमस और वीकेंड मनाने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पर्यटन व्यवसायी भी पर्यटकों की बढ़ती संख्या से उत्साहित हैं और औली की खूबसूरती इसे व्हाइट क्रिसमस के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बना रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement