scorecardresearch
 

Avalanche in Chamoli: उत्तराखंड के माणा गांव में बर्फ का पहाड़ धंसा, अब तक फंसे हैं 47 मजदूर, 10 बचाए गए

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच आने के कारण 57 मजदूर बर्फ में फंस गए. हालांकि, इनमें से 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन बाकी मजदूर अब भी फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां बड़ी तादाद में मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर दब गए.

Advertisement
X
फंसे लोगों को सेना निकालने में जुटी
फंसे लोगों को सेना निकालने में जुटी

उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं. लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और BRO की टीम रवाना हो गई है. फिलहाल ITBP और गढ़वाल स्काउट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे. सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे. एवलांच आने पर सभी इधर-उधर भागने लगे. इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो वहीं 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए.

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने IRS से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के नजदीक हिमस्खलन की सूचना मिली है. यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के नजदीक होने की जानकारी मिली है. अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है. सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जारी किया है. सीएम ने खुद कहा है कि फंसे हुए मजदूरों में से 16 को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा,'जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है. भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.'

BRO टीम के सीआर मीना ने बताया,'सुबह हमें 11 बजे के करीब इनपुट मिला कि एवलांच आया है. रोड साइड में हमारे किसी कॉन्ट्रेक्टर के बंदे वहां पर थे, जिसमें से 57 दब गए. 11:30 बजे तक मिले इनपुट के मुताबिक करीब 15 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया, जिसमें से 3 घायल हैं. उनका आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमने एंबुलेंस भी भेज दी है, लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से माणा पास और बद्रीनाथ के बीच जगह-जगह रोड ब्लॉक है. टीम उसे क्लियर करते हुए जा रही है. हमारी आखिरी बातचीत आर्मी के जरिए 11:30 बजे हुई थी, इसके बाद कम्युनिकेशन नहीं हो पा रहा है.'

Advertisement

 

बता दें कि पिछले दो दिनों से पहाड़ों में मौसम काफी खराब है. उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. कहीं, नदियां उफान पर हैं तो कहीं नालों में गाड़ियां बह रही हैं.

अमेरिका

भीषण बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तबाही मच गई है. प्रदेश के कुल्लू जिले से तो तबाही की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां बारिश ने ऐसा कहर ढाया है कि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.

आज (28 फरवरी) ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले से भी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. मंडी जिले के ओट इलाके में लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद हो गया है तो वहीं कुल्लू में नालों में बारिश के पानी के कारण आए ओवरफ्लो में गाड़ियां बह जाने का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement