scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: सड़कों पर पहाड़ का मलबा, बद्रीनाथ हाईवे बंद... उत्तराखंड में बारिश के साथ लैंडस्लाइड का कहर

उत्तराखंड में बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है. लंबे-लंबे चीड़ के पेड़ दरकते पहाड़ के साथ नीचे गिर रहे हैं. पेड़ों के साथ लैंडस्लाइड का पूरा मलबा नीचे बह रही नदी में गिरने से सड़कों पर ही नहीं बल्कि नदी की धारा में भी रुकावट आ रही है. 

Advertisement
X
Landslide in Chamoli, Uttarakhand (Photo-ANI)
Landslide in Chamoli, Uttarakhand (Photo-ANI)

पहाड़ों पर बारिश के बीच उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का सितम देखने को मिल रहा है. बिगड़े मौसम से लगातार कई जगह लैंडस्लाइड हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आज (25 जुलाई) बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. सड़क पर मलबे के चलते रास्ता बंद और यातायात प्रभावित है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में यमुना और हिंडन का फ्लड अटैक... बाढ़ की चपेट में ग्रेटर नोएडा के 6 गांव, अभी टला नहीं खतरा!
 

बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात बाधित

चमोली पुलिस के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास सड़क मलबे के कारण रास्ता बंद है. चमोली पुलिस ने इस इलाके का एक वीडियो भी शेयर किया. बता दें कि बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है. लंबे-लंबे चीड़ के पेड़ दरकते पहाड़ के साथ नीचे जा रहे हैं. पेड़ों के साथ लैंडस्लाइड का पूरा मलबा नीचे बह रही नदी में गिर रहा है. इस वजह से सड़क ही नहीं, नदी की धारा में भी रुकावट आ रही है. 

यमुनोत्री नेशनल हाइवे बंद

यमुनोत्री नेशनल हाइवे पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है, जिसे अभी तक खोला नहीं जा सका है. लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में 300 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिनको खोलने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग में पीएमजीएसवाई को तैनात किया हुआ है. रास्ते खोले तो जा रहे हैं लेकिन बारिश के कारण फिर से बंद हो रहे हैं जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Advertisement

तीर्थयात्रियों पर असर

इससे पहले डाबरकोट की पहाड़ियों से गिर रहे पत्थरों की दिलदहला देने वाली तस्वीर सामने आई थी. पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों का असर तीर्थ यात्रियों पर भी पड़ रहा है. तीर्थ यात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. पिछले दिनों पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो चुकी है. 

मथुरा-वृंदावन घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान? देख लें बाढ़ के हालात
 

अभी जारी रहेगी बारिश

ताजा मौसम की बात करें तो यहां अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली में आज और कल (25-26 जुलाई) आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. हालांकि, इसके बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, उत्तराखंड के सभी इलाकों में 30 जुलाई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और और कुछ स्थानों पर भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

लखनऊ में गरज के साथ बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली से कश्मीर तक आज कैसा रहेगा मौसम
 

Chamoli Weather

राजधानी देहरादून के सभी इलाकों में 28 जुलाई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान अधिकतम 30 से 34 के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 से 24 के बीच रह सकता है. चमोली में ये तापमान 20 से 21 के बीच दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement