जौनपुर के चर्चित बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार की सुबह बरेली जेल से रिहा होने के बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे. यह स्थान आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा के कारण प्रसिद्ध है और यहां कई लोग शांति की खोज में आते हैं. धनंजय सिंह जेल से रिहाई के बाद विशेषकर ऐसे धार्मिक स्थानों की यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने राजनीतिक या सार्वजनिक जीवन में आगे क्या कदम उठाते हैं.
बताते चलें कि अप्रैल 2024 में जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह को लखनऊ बेंच द्वारा एक आपराधिक मामले में जमानत दी गई है. साल 2021 में उन पर एक पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रचने का आरोप था. इस हत्याकांड के एक मामले में वह आरोपित किए गए थे. इस मामले के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें बरेली जेल में बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार
धनंजय सिंह बोले- सजा के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय में अदालत ने उनकी जमानत के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. धनंजय सिंह के खिलाफ हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर आरोपों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. धनंजय सिंह ने बताया कि वह अपनी सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अगर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी, तो धनंजय सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बहरहाल, आज उनकी पत्नी श्रीकला ने नामांकन किया है. वह बसपा की टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. नीम करोली धाम में उन्होंने अपनी पत्नी श्रीकला की जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा. धनंजय सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा.